scorecardresearch

Hyundai EXTER SUV देश में लॉन्च, कीमत 5.99 लाख से शुरू, चेक करें वेरिएंट, इंजन समेत हर डिटेल

Hyundai EXTER micro-SUV बाजार में उपलब्ध Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है. कंपनी ने आज इस कार को 5.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत में लॉन्च किया.

Hyundai EXTER micro-SUV बाजार में उपलब्ध Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है. कंपनी ने आज इस कार को 5.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत में लॉन्च किया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Launch of Hyundai Exter in Gurugram

Hyundai Exter Launched: इसके CNG वर्जन को 8.23 लाख रुपये की कीमत पेश किया गया है. (PTI Photo)

हुंडई एक्सटर (Hyundai EXTER micro-SUV) का इंतजार अब खत्म हो चुका है. भारतीय बाजार में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की सबसे सस्ती SUV लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने अपनी इस नई कार के बेस वेरिएंट को 5.99 लाख रुपये के शुरूआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है. इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.31 लाख रुपये है.

हुंडई एक्सटर कंपनी के ही अन्य मॉडल Grand i10 Nios के प्लेटफार्म पर आधारित है. Nios की तर्ज पर कंपनी की यह कार पेट्रोल वर्जन के साथ-साथ CNG वर्जन में भी पेश की गई है. लेटेस्ट हुंडई एक्सटर बाजार में उपलब्ध टाटा पंच (Tata Punch), मारुति सुजुकी फ्रांक्स (Maruti Suzuki Fronx) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है. इसके लिए बुकिंग जारी है. नई कार में दिए गए फीचर, इंजन समेत सभी जरूरी डिटेल यहां देख सकते हैं.

Hyundai EXTER SUV: कलर

Advertisment
Launch of Hyundai Exter in Gurugram
Hyundai EXTER. (PTI Photo)

हुंडई की नई माइक्रो SUV-EXTER भारतीय बाजार में कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह कार रेंजर खाकी (Ranger Khaki) और कॉस्मिक ब्लू (Cosmic Blue) के अलावा ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट (White with Black roof), स्टारी नाइट (Starry Night), फेसरी रेड (Fiery Red), एटलस व्हाइट (Atlas White), टाइटन ग्रे (Titan Grey) और ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू (Cosmic Blue with Black Roof) कलर स्कीम के साथ बाजार में पेश की गई है.

Also Read: Motorola G13 स्मार्टफोन की खरीद पर भारी बचत का मौका! 28% डिस्काउंट समेत मिल रहा ये ऑफर

Hyundai EXTER SUV: डिजाइन और फीचर

नई कार में दिए गए खूबियों पर नजर डालें तो हुंडई एक्सटर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, डैशकैम, डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले, 8 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे कई फीचर मिलते हैं. डिजाइन के लिहाज से देखें तो इसे यंग जनरेशन के ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. कार के फेस वाले हिस्से में H आकार का DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट और खास तरह का ग्रिल नजर आता है. साइड से देखें तो डायमंड कट एलॉय व्हील, प्रामिनेंट साइड क्लेडिंग दिखाई देता है. कार के पिछले हिस्से यानी रियर साइड में चौड़े बार के साथ H आकार का LED टेल लाइट नजर आता है,

Hyundai EXTER SUV: इंजन औैर माइलेज

हुडई एक्सटर में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन और AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. CNG वर्जन के कार में भी कंपनी ने समान इंजन दिया है. यह इंजन 81.86 bhp का पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. CNG वर्जन में इस कार का इंजन 68 bhp का पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि मैनुअल ट्रासंमिशन वाला एक्सटर एक लीटर पेट्रोल के इस्तेमाल से 19.4 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. AMT गियरबॉक्स वाला ट्रिम प्रति लीटर पेट्रोल 19.2 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम होगा. वहीं CNG वर्जन की यह कार एक किलो CNG के इस्तेमाल से 27.1 किलोमीटर का माइलेज देगी. हुंडई की सबसे सस्ती कार E20 फ्यूल के इस्तेमाल से भी चलेगी. E20 फ्यूल वह है जिसमें 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी पेट्रोल मिल होता है.

Hyundai EXTER SUV: वेरिएंट, कीमत और मुकाबला

हुंडई के बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये है. इस कार को कंपनी ने कुल 7 ट्रिम- EX, EX(O), SX, SX(O), SX(Connect) में पेश किया है. वेरिएंट के आधार पर कीमतों का व्योरा यहां देख सकते हैं.

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
EX5.99 लाख रुपये
EX(O)7.26 लाख रुपये
SX7.99 लाख रुपये
SX(O)8.63 लाख रुपये
SX(Connect)9.31 लाख रुपये
AMT7.96 लाख रुपये
CNG8.23 लाख रुपये
वेरिएंट के आधार पर कीमत

कीमत के लिहाज से देखें तो एक्सटर टाटा पंच को कड़ी टक्कर देती है. इसके अलावा यह बाजार में उपलब्ध Maruti Suzuki Fronx, Citroen C3, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

Hyundai Motor India