scorecardresearch

Hyundai EXTER या Tata Punch, माइलेज में कौन है बेहतर, बाकी फीचर्स में कैसी है दोनों की टक्कर

Hyundai EXTER or Tata Punch: हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV एक्सटर लॉन्च की है.

Hyundai EXTER or Tata Punch: हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV एक्सटर लॉन्च की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
642e1919-3346-4da6-98d0-e9668512cfad

Hyundai EXTER or Tata Punch: हुंडई की और सबसे सस्ती SUV के लिए बुकिंग जारी है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है.

Hyundai EXTER or Tata Punch: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV एक्सटर (Hyundai EXTER) लॉन्च की. कंपनी की सबसे छोटी माइक्रो SUV की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये के बीच है. हुंडई की और सबसे सस्ती SUV के लिए बुकिंग जारी है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है. कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल इस एंट्री लेवल SUV के लॉन्च के दौरान हुंडई ने एक्सटर के माइलेज (ARAI-certified) का खुलासा किया था.

Also Read: सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, PVR INOX ने 40% घटाए दाम, क्या है वजह?

Hyundai Exter vs Tata Punch: किसकी कितनी है माइलेज (ARAI-सर्टिफाइड)

Advertisment

हुंडई एक्सटर को भारतीय बाजार में पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल AMT और बाई-फ्यूल CNG मैनुअल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि एक्सटर पेट्रोल वर्जन एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 19.2-19.4 किलोमीटर का माइलेज (ARAI-सर्टिफाइड) देगी और CNG वर्जन में एक्सटर एक किलो CNG के इस्तेमाल से 27.1 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. माइलेज के मामले में एक्सटर टाटा पंच से कहीं बेहतर है क्योंकि पंच का पेट्रोल वर्जन एक किलो फ्यूल के इस्तेमाल से 18.82-18.97 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. रही बात पंच के CNG वर्जन के माइलेज की तो अभी भी टाटा मोटर्स की तरफ से बाजार में पंच को इस वर्जन में पेश नहीं किया गया है.

Also Read: Train Cancelled: भारी बारिश से रेलवे की पटरियां भी पानी में डूबीं, 7 से 15 जुलाई के बीच 300 एक्सप्रेस और 406 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

Hyundai Exter: इंजन और गियरबॉक्स

हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है समान इंजन हुंडई के ग्रैंड आई10 निओस ( Hyundai Grand i10 Nios) और ऑरा ( Hyundai Aura) जैसी गाड़ियों में भी पावर जनरेट करने का काम करता है. एक्सटर में लगा इंजन 82 bhp का पावर और अधिकतम 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ जोड़ा गया है. एक्सटर के S और SX ट्रिम का बाई-फ्यूल CNG वर्जन भी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Hyundai EXTER: सेफ्टी फीचर और अन्य

हुंडई एक्सटर 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली सबसे अधिक फीचर वाली कारों में से एक है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल कैमरे के साथ डैशकैम, क्रूज़ कंट्रोल और 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं.

(Article : Shakti Nath Jha)

Tata Motors Hyundai India