scorecardresearch

Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx: कौन सी कार है बेहतर, खरीदने से पहले चेक करें डिजाइन, इंजन, सेफ्टी फीचर समेत हर डिटेल

Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx: एक्सटर और मारुति Fronx में से किसी एक को खरीदने का फैसला करने से पहले दोनों की डिजाइन, इंजन और गियरबॉक्स, सेफ्टी फीचर समेत हर डिटेल का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx: एक्सटर और मारुति Fronx में से किसी एक को खरीदने का फैसला करने से पहले दोनों की डिजाइन, इंजन और गियरबॉक्स, सेफ्टी फीचर समेत हर डिटेल का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
exter-vs-fronx

Hyundai Exter vs Maruti Fronx: खरीदने का फैसला करने से पहले विभिन्न पहलुओं पर आधारित ब्योरा यहां देख सकते हैं. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx comparison: कॉम्पैक्ट SUV/क्रॉसओवर का मार्केट देश में तेजी से ग्रो कर रहा है. हाल ही मारुति सुजुकी ने भारतीय मार्केट में Fronx पेश की. उसके बाद अब हुंडई अपनी एक नई माइक्रो SUV- एक्सटर (Hyundai Exter) बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में कार खरीदारों के मन में हमेशा नई गाड़ियों को लेकर सवाल बना रहता है कि कौन सी उनके लिए बेहतर होगी. ग्राहकों की सहूलियत के लिए यहां Hyundai Exter और Maruti Suzuki Fronx में दिए गए स्पेसिफिकेशन, फीचर, डिज़ाइन और सेफ्टी का ब्योरा यहां दिया गया है. नई कार खरीदने से आपके लिए ये डिटेल मददगार साबित हो सकते हैं.

Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx: डिजाइन और डाइमेंशन

दोनों नई कार भारतीय बाजार में पहले से मौजूद पुरानी मॉडल प्लेटफार्म पर आधारित है. हुंडई की Exter कंपनी की Grand i10 Nios प्लेटफार्म पर आधारित है. वहीं मारुति सुजुकी की Fronx SUV इसी कंपनी की Baleno प्लेटफार्म पर आधारित है. दोनों ही कारों में मोनोकोक चेसिस (monocoque chassis) फीचर देखने को मिलता है. जबकि इनके एक्सटीरियर एपियरेंस अलग-अलग हैं.

Advertisment

Also Read: Adipurush 1st Day Collection: आदिपुरुष तोड़ेगी पठान का रिकार्ड! पहले दिन 50 करोड़ के पार जा सकता है कलेक्शन

माइक्रो SUV हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) में दिए गए फीचर की बात करें तो इसमें वर्टिकल स्टाइलिंग के साथ SUV लुक ज्यादातर देखने को मिलता है. जबकि Fronx  मारुति बलेनो (Baleno) के जैसी दिखती है. दोनों कारों में सुस्पष्ट व्हील आर्च (wheel arches) और लोअर बॉडी क्लैडिंग (lower body cladding) देखने को मिलता है. दूसरी तरफ मारुति फ्रोंक्स की स्टाइलिंग बेहतर तरीके से मैनेज की गई है.

डाइमेंशन के लिहाज से देखें को तो हुंडई की तरफ से अभी तक नई माइक्रो SUV एक्सटर की साइज का खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है कि हुंडई एक्सटर की लंबाई 3,800 मिमी से कम होगी.वहीं मारुति Fronx की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,765 मिमी, ऊंचाई 1,550 मिमी और व्हील बेस 2,520 मिमी है. उम्मीद है कि एक्सटर डाइमेंशन के मामले में मामूली छोटी होगी. अगर हुंडई जगह को अच्छी तरह से मैनेज करती है, तो बाजार में आने वाली नई कार की लुक देखने में बेहतर साइज की हो सकती है.

Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx: इंजन और गियरबॉक्स

Hyundai Grand i10 Nios की तर्ज पर Exter में भी 1.2- लीटर पेट्रोल इंजन दिया होगा. यह इंजन 82 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए नई कार में मिलने वाले इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT के साथ जोड़ा गया होगा. यह कार CNG वर्जन में उपलब्ध होगी.

Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx
Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx

दूसरी तरफ मारुति सुजुकी Fronx कार को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड 1.2-लीटर इंजन और टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर इंजन मिलता है. ट्रासंमिशन के लिए इंजन को मैनुअल, AMT या टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक तीन तरह के गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा गया है.

उपरोक्त इंजन स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि दोनों वाहनों में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ समान पावर डिलीवरी होता है. हालांकि Fronx का 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन अधिक शक्ति और टॉर्क जनरेट करता है. वास्तव में, कारों का वजन मायने रखता है. उससे जुड़े डिटेल देश में एक्सटर के लॉन्च होने पर उपलब्ध होगा.

Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx: फीचर और सेफ्टी

फीचर की बात करें तो बाकी हुंडई की कारों की तरह Exter भी तमाम बेहतर फीचर से लैस है. इसमें Nios मॉडल की तरह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. साथ ही वॉयस-एक्टिवेटेड सनरूफ, डुअल डैश कैम, रिवर्स कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS, EBD, ESC, VSM, 6 airbags और ढेरों फीचर दिया गया है. 

वहीं Maruti Suzuki Fronx में डुअल-टोन इंटीरियर, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, एक 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX सीट एंकर, रिवर्स कैमरा समेत तमाम फीचर मिलता है. दोनों वाहन समान रूप से एक्विप्ड हैं.

Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx: किसे खरीदें?

दोनों में समान फीचर और सेफ्टी से खूबियां दी गई हैं. ऐसे में खरीदारों के लिए इन कारों की कीमत काफी मायने रखती है. बता दें कि भारतीय बाजार में Hyundai Exter 10 जुलाई को लॉन्च होगी. उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 6 लाख रुपये के आसपास होगी. वहीं मारुति सुजुकी Fronx की कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू है.

(Article : Rajkamal Narayanan)

Maruti Suzuki Suvs Hyundai Hyundai India Maruti Suzuki Fronx