/financial-express-hindi/media/post_banners/UizQns7wJvv0zdtL25Dy.jpg)
Hyundai Exter Micro SUV: हुंडई एक्सटर की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये होने की संभावना है.
Hyundai Exter vs Tata Punch: कार बनाने वाली साउथ कोरिया कंपनी हुंडई मोटर भारतीय बाजार में 10 जुलाई को एक्सटर लॉन्च करके माइक्रो SUV सेगमेंट में कदम रखेगी. एक्सटर को हुंडई पोर्टफोलियो में वेन्यू के नीचे सबसे सस्ती SUV के रूप में स्थान दिया जाएगा. यहां नई कार में मिलने वाली खूबियों के बारे में ब्योरा दिया गया है. इस आधार पर आइए पता लगाते हैं कि इसमें टाटा पंच को टक्कर देने की क्षमता है या नहीं.
Hyundai Exter: कई इंजन विकल्प के साथ आएगी ये माइको SUV
/financial-express-hindi/media/post_attachments/uQ8Yg5Oco4YDU9DXIhmU.jpg)
हुंडई भारतीय बाजार में अपनी अपकमिंग Exter को पेश करने की तैयारी कर रही है नई कार नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और CNG दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी. हुंडई Grand i10 Nios और Aura मॉडल पर आधारित एक्सटर में समान पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प नजर आएगी. बताया जा रहा है कि अपकमिंग कार का आगाज 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से होगा. यह इंजन कुल 82bhp का पावर और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. पेट्रोल इंजन को दो ट्रांसमिशन विकल्प- 5-स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया जाएगा. हुंडई अपनी एक्सटर को CNG ट्रिम में भी पेश करेगी. इसमें मिलने वाला पावरट्रेन 68bhp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. CNG वर्जन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली है.
Also Read: टोयोटा की इस गाड़ी पर मिल रहा 8 लाख का डिस्काउंट, कैसे उठाएं फायदा, चेक डिटेल
एक्सटर को टक्कर देने वाली टाटा पंच (Tata Punch) में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. पंच में 3 सिलेंडर मोटर होता है और अपकमिंग एक्सटर की तरह टाटा पंच का इंजन 85bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. एक्सटर की तर्ज पर पंच भी 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों विकल्प के साथ आता है. इस साल के शुरूआत में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में टाटा की तरफ से पंच के CNG वर्जन की झलक भले ही पेश की गई थी लेकिन अभी भी बाजार में इसके आने का इंतजार है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KkRL7zzwtYOwS20Zfh4W.jpg)
Hyundai Exter vs Tata Punch: इंजन और गियरबॉक्स
स्पेसिफिकेशन | Hyundai Exter | Tata Punch |
इंजन | 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर | 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर |
पावर | 82 bhp | 85 bhp |
टॉर्क | 113.8 Nm | 113 Nm |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड MT / AMT | 5-स्पीड MT / AMT |
Hyundai Exter: सेफ्टी फीचर्स
एक्सटर कई सेफ्टी फीचर से लैस होगी. यह बाजार में पांच वेरिएंट्स - EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect में उपलब्ध होगी. नई SUV में 6 एयरबैग, कीलेस एंट्री, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और भी कई फीचर्स नजर आएगी. हुंडई एक्सटर अपने सेगमेंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस-हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसे फीचर मुहैया कराने वाली पहली कार होगी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ZOneRpBV9qgGBq95hMK1.jpg)
वहीं दूसरी ओर टाटा पंच अपने सेगमेंट में इकलौती कार है जिसे ग्लोबल NCAP की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. यह डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नरिंग लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, एबीएस और ईबीडी जैसे तमाम खूबियों के साथ आती है.
Also Read: Royal Enfield Hunter या Triumph Speed 400, किसपर लगाएं दाव? चेक करें इंजन, डिजाइन समेत सभी डिटेल
Hyundai Exter: कंवेनिएंट फीचर्स
एक्सटर में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. यह सिस्टम 10 रिजनल और 2 इंटरनेशनल लैग्वेज को सपोर्ट करने में सक्षम होगा. हुंडई की अपकमिंग कार 7 नेचर-बेस्ड एंबिएंट साउंड सिस्टम से भी लैस होगी. यह कार वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, सी-टाइप पोर्ट और क्रूज़ कंट्रोल के साथ आएगी. इसमें 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नजर आने वाला है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/VOJNbwP8OzglIL9jeFOl.jpg)
वहीं टाटा पंच 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ आती है और यह वॉलपेपर को पर्सनलाईज करने की सुविधा देती है. इसमें फोन-कनेक्टेड फीचर्स, नेविगेशन सिस्टम और 6-स्पीकर हरमन म्यूजिक सिस्टम मिलता है. टाटा पंच में एनालॉग डायल के साथ सेमी-डिजिटल 4.2-इंच ड्राइवर कंसोल दिया गया है.
Hyundai Exter: सनरूफ और डैशकैम
हुंडई एक्सटर इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली पहली गाड़ी है. यह सनरूफ वॉयस-इनेबल्ड होगा. नई माइक्रो SUV फ्रंट और रियर कैमरों के लिए डुअल कैमरा विज़न के साथ एक डैशकैम, 2.31-इंच LCD डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-आधारित कनेक्टिविटी और तमाम रिकॉर्डिंग मोड प्रदान करती है. कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डैशकैम में ड्राइविंग (नार्मल), इवेंट (सेफ्टी) और वेकेशन (टाइमलैप्स) जैसे कई रिकॉर्डिंग विकल्प देखने को मिलेंगे.