scorecardresearch

New Hyundai i20 N Line लॉन्च, कीमत 9.99 लाख से शुरू, 35 सेफ्टी फीचर से लैस हैचबैक की खूबियां

New Hyundai i20 N Line: हुंडई ने भारतीय बाजार में अपने i20 N Line मॉडल का विस्तार किया है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

New Hyundai i20 N Line: हुंडई ने भारतीय बाजार में अपने i20 N Line मॉडल का विस्तार किया है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai i20 N Line

New Hyundai i20 N Line: लेटेस्ट हुंडई i20 N Line की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है. (Photo/Hyundai)

New Hyundai i20 N Line: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी i20 N Line मॉडल के लाइनअप में विस्तार किया. कंपनी ने भारतीय बाजार में इस हैचबैक के नए वेरिएंट लॉन्च किए. लेटेस्ट हुंडई i20 N Line की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है. नई i20 N लाइन कार दो ट्रिम में अब कुल 8 ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आ रही है. ग्राहकों के लिए N6 और N8 ट्रिम में यह कार 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल डुअल टोन और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध है.

35 सेफ्टी फीचर से लैस है नई कार

नई हुंडई i20 N लाइन अब 35 सेफ्टी फीचर के साथ आती है. जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) हाईलाइन, डिस्क ब्रेक और ऑटोमैटिक हेडलैम्प जैसे सेफ्टी फीचर शामिल है. अतिरिक्त सेफ्टी बनाने के लिए सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर (seatbelt reminders) के साथ थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट (three-point seatbelt) भी दिए गए हैं.

Advertisment

Also Read: 10 लाख से कम कीमत में चाहिए सनरूफ वाली कार? टाटा से लेकर हुंडई तक मिल जाएंगी ये गाड़ियां

New Hyundai i20 N Line: एक्सटीरियर और एंटीरियर फीचर्स

कार बनाने वाली साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई का कहना है कि नई i20 N लाइन डिजाइन के मामले में WRC कार से काफी मिलती जुलती है. नई हैचबैक 16 इंच के पहियों पर चलती है. इसके फ्रंट ग्रिल में N ब्रांडिंग की गई है. नई हुंडई i20 N लाइन को भारतीय बाजार में एटलस व्हाइट (Atlas White), टाइटन ग्रे (Titan Gray), थंडर ब्लू (Thunder Blue), स्टारी नाइट (Starry Night) के अलावा अब नए कलर विकल्प एबिस ब्लैक (Abyss Black), एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट (Atlas White with Abyss Black Roof) और एबिस ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू (Thunder Blue with Abyss Black Roof) जैसे कलर विकल्प में पेश किए गए हैं.

एंटीरियर की बात करें तो नई हुंडई i20 N लाइन में स्टीयरिंग, सीट और गियरशिफ्ट नॉब पर लाल एसेंट के साथ ब्लैक थीम नजर आता है. फीचर्स के लिहाज से देखें तो नई हुंडई i20 N लाइन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कनेक्टेड कार टेक के साथ 7-स्पीकर बोस सिस्टम और C-टाइप चार्जर मिलता है.

वेरिएंट के आधार पर नई नई i20 N लाइन की कीमतें

नई हुंडई i20 N लाइन में 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ 118bhp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नई i20 N लाइन की कीमत 9.99 लाख से 12.47 लाख के बीच है. सभी वेरिएंट की कीमतें नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.

ट्रिमवेरिएंटकीमत (एक्सशोरूम)
N 61.0 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N 69.99 लाख
1.0 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N 6 Dual Tone10.14 लाख
1.0 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N 611.10 लाख
1.0 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N 6 Dual Tone11.25 लाख 
N 81.0 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N 8 11.22 लाख
1.0 l Turbo GDi Petrol 6-Speed Manual N 8 Dual Tone 11.37 लाख
1.0 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N 812.32 लाख
1.0 l Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT N 8 Dual Tone 12.47 लाख
वेरिएंट के आधार पर कीमतें
Hyundai I20 N Line Hatchback