scorecardresearch

Hyundai i20 facelift: हुंडई i20 फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, नई कार में मिलेगी ये खूबियां

2023 Hyundai i20 facelift: हुंडई जल्द ही अपनी हैचबैक- i20 फेसलिफ्ट की पहली झलक भारतीय बाजार में पेश करेगी. वैश्विक स्तर पर कंपनी मई 2023 में ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पेश कर चुकी है.

2023 Hyundai i20 facelift: हुंडई जल्द ही अपनी हैचबैक- i20 फेसलिफ्ट की पहली झलक भारतीय बाजार में पेश करेगी. वैश्विक स्तर पर कंपनी मई 2023 में ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पेश कर चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hyundai i20 facelift

Hyundai i20 facelift: हुंडई i20 फेसलिफ्ट कंपनी की प्रीमियम हैचबैक होगी. यह नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील के साथ आएगी. (Express Photo)

Hyundai India teases i20 facelift: फेस्टिव सीजन जल्द ही शुरू होने वाली है. इस खास सीजन की शुरूआत करने के लिए हुंडई मोटर पूरी तरह तैयार है. इस सिलसिले में अपने सोशल मीडिया से हाल ही में कंपनी ने हुंडई i20 फेसलिफ्ट का टीज़र वीडियो जारी किया. उम्मीद है कि भारतीय बाजार में जल्द ही हुंडई अपनी हैचबैक- अपडेटेड i20 फेसलिफ्ट की पहली झलक पेश करेगी. वैश्विक स्तर पर इस साल मई में कंपनी ने 2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में आने वाली हैचबैक i20 फेसलिफ्ट में अपडेटेड डिज़ाइन और नई खूबियां मिलने की उम्मीद है.

Hyundai i20 facelift: एक्सटीरियर

नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें कई बदलाव देखने को मिलने वाला है. नई कार के फ्रंट में एंगुलर एरो वाला बहुत नुकिला हेड एयर डैम दिया होगा. इसके फ्रंट में ब्लैक कलर का चौड़ा ग्रिल होगा. अपकमिंग i20 फेसलिफ्ट के बोनट पर नया हुंडई का प्रतीक दिया होगा. नई कार में एल-आकार के एलईडी डीआरएल को बरकरार रखते हुए एलईडी हेडलाइट क्लस्टर को अपडेट किया गया है.

Advertisment

हुंडई i20 फेसलिफ्ट कंपनी की प्रीमियम हैचबैक होगी. यह नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील के साथ आएगी. अंतर्राष्ट्रीय मॉडल में स्टारशेप वाला एलॉय व्हील मिलता है. वहीं इसके रियर साइड वाले हिस्से में मौजूदा ब्लैक बम्पर के बजाय डुअल-कलर टोन वाला बम्पर मिलता हैं. बम्पर के ऊपर रिफ्लेक्टर को फिट किया गया है. पुरानी कार में इसे बम्पर के ब्लैक क्लैडिंग एरिया में नीचे रखा गया था.

Also Read: New Skoda Car: स्कोडा कुशाक और स्लाविया का स्पेशल एडिशन लॉन्च, चेक करें नई कार की कीमत, इंजन और फीचर्स

Hyundai teases i20 facelift: एंटीरियर

भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई i20 के जैसी ही नई कार का केबिन रहेगा. हालांकि इसमें अब डुअल-डैशकैम मिल सकता है जो हाल ही में लॉन्च हुए हुंडई की सबसे छोटी और सस्ती कार एक्सटर में उपलब्ध है. अपकमिंग i20 फेसलिफ्ट में 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग व्हील डिज़ाइन बरकरार रहेगा. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री का अपडेट नजर आ सकता है. अंतरराष्ट्रीय मॉडल में स्मार्टसेंस ADAS फीचर मिलता है. उम्मीद है कि भारतीय बाजार में आने वाली i20 फेसलिफ्ट भी इस एडवांस सेफ्टी फीचर से लैस होगी.अगर ऐसा हुआ तो i20 फेसलिफ्ट भारत की पहली हैचबैक होगी जो स्मार्टसेंस ADAS फीचर के साथ आएगी.

Hyundai i20 facelift upholstery
Hyundai i20 facelift upholstery (Image: HyundaiIndia/Twitter)

Hyundai teases i20 facelift: इंजन स्पेसिफिकेशन

अपकमिंग हुंडई i20 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह दोनों पावरट्रेन विकल्प- 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध रहेंगे. 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT ट्रांसमिशन के साथ 82bhp का पावर और 114.7Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होंगे. कंपनी का दावा है कि इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और यह इंजन सिर्फ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक् विकल्प के साथ आता है. नई i20 बाजार में उपलब्ध समान सेगमेंट की दिग्गज मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) और टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) को कड़ी टक्कर देगी.

Hyundai I20