scorecardresearch

Hyundai Ioniq 5 EV की डिलीवरी देश में शुरू, सिंगल चार्ज पर 631 किमी रेंज, चेक करें कीमत और फीचर्स

Hyundai Ioniq 5 EV को भारतीय बाजार में 45.95 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये ई-कार सिंगल चार्ज पर 631 किमी रेंज देगी.

Hyundai Ioniq 5 EV को भारतीय बाजार में 45.95 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये ई-कार सिंगल चार्ज पर 631 किमी रेंज देगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai-Ioniq-5-EV

Hyundai Ioniq5 EV: जनवरी 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो कार्यक्रम में हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को पेश की थी.

Hyundai Ioniq 5 EV Deliveries Begin in India: हुंडई Ioniq 5 EV की डिलीवरी देश भर में शुरू हो चुकी है. इस साल जनवरी महीने में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटरशो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में कंपनी ने Hyundai Ioniq 5 EV को पेश की थी. हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 EV को 44.95 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. बाद में इस ई-कार की कीमतों में कंपनी ने 1 लाख रुपये की बढ़ोतरी की जिसके चलते अब इस कार को 45.95 लाख रुपये (एक्सशोरूम कीमत) में खरीदा जा सकता है.

Hyundai Ioniq 5 EV: बुकिंग और डिलीवरी

Advertisment

हुंडई मोटर इंडिया 2 महीने में Ioniq 5 EV के लिए 650 से अधिक बुकिंग हासिल करने में सफल रही. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. हुंडई के इस ई-कार की एंट्रोडक्टरी प्राइस केवल पहले 500 खरीदारों के लिए वैध थी. बाद में कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये बढ़ा दी और अब इसकी कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. पूरे देश में अब हुंडई Ioniq 5 EV की डिलीवरी शुरू चुकी है.

गोदरेज ग्रुप ने खरीदा रेमंड का FMCG कारोबार; पार्क एवेन्यू, कामसूत्र और डीएस जैसे पॉपुलर ब्रॉन्‍ड बनाती है कंपनी

Hyundai-Ioniq-5 EV
Hyundai Ioniq 5 EV

Hyundai Ioniq 5 EV: बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

हुंडई के इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 में 72.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि ये ई-कार सिंगल चार्ज पर 631 किलोमीटर (ARAI- सर्टिफाईड) रेंज देगी. यह हुंडई के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है और इसमें एक रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है जो 214 bhp का पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक SUV में 50 kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से 57 मिनट में कार की बैटरी को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

Hyundai Ioniq 5 Hyundai Motor India Electric Vehicles