scorecardresearch

Hyundai Ioniq 5 EV Price Hike : हुंडई ने इलेक्ट्रिक कार का 1 लाख तक बढ़ाया दाम, फुल चार्ज पर 631 किमी रेंज का दावा

Hyundai Ioniq 5 EV कार 1 लाख रुपये कीमत वृद्धि के बाद अब 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की हो गई है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 631 किलोमीटर सफर करेगी.

Hyundai Ioniq 5 EV कार 1 लाख रुपये कीमत वृद्धि के बाद अब 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की हो गई है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 631 किलोमीटर सफर करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hyundai-Ioniq-5-14

देश के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2023 में हुंडई ने अपनी क्रॉसओवर Hyundai Ioniq 5 EV को 44.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च की थी.

Hyundai Ioniq 5 EV Price Hike : हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 EV मंहगी हो गई है. कंपनी ने अपनी नई कार की कीमत 1 लाख रुपये तक बढ़ा दी है. हाल ही में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में हुंडई ने Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस 44.95 लाख रुपये में लॉन्च की थी. इस दौरान कंपनी ने सीमित समय के लिए शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत में बेचने का फैसला लिया था. हालांकि संबंधित ऑफर खत्म हो चुकी है. अब खरीदारों को Hyundai Ioniq 5 EV के लिए पहले की अपेक्षा एक लाख रुपये अधिक पेमेंट करना होगा. हुंडई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की नई और पुरानी कीमतें नीचे लिस्ट में शामिल है.

Hyundai Ioniq 5 EV की पहले और अब कीमत

Hyundai-Ioniq-5
Advertisment

देश में Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार 44.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च की गई थी. हालांकि शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पहले 500 बुकिंग पर लागू थी. कंपनी ने Ioniq 5 के लिए  650 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है. इसी के साथ अब शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत वाली ऑफर की पेशकश समाप्त हो चुकी है. कंपनी की ओर से 1 लाख रुपये तक ईवी का दाम बढ़ाए जाने का बाद Hyundai Ioniq 5 की एक्स-शोरूम कीमत अब 45.95 हो चुकी है. हालांकि अभी भी Ioniq 5 की कीमत Mini Cooper SE, Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 की तुलना में काफी कम है.

Hyundai Ioniq 5: बैटरी, रेंज और परफार्मेंस

हुंडई की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Ioniq 5 में 72.8 kWh लिथियम ऑयन बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये ईवी 631 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल माड्यूलर प्लेटफार्म (Electric-Global Modular Platform) पर आधारित है. इसमें रियर एक्सेल माउंटेड मोटर (rear-axle-mounted electric motor) दिया गया है जो 214 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 50 kW DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

Hyundai Motor India Electric Vehicles