scorecardresearch

Hyundai ला रही है माइक्रो एसयूवी, 11ृ000 रुपये से बुकिंग शुरू, टाटा पंच और सीट्रोन C3 को देगी टक्कर

Micro Suv Hyundai Exter Booking: ऑल-न्यू Hyundai Exter कंपनी की सबसे छोटी SUV होगी और यह अपने लाइन-अप में वेन्यू के नीचे आएगी.

Micro Suv Hyundai Exter Booking: ऑल-न्यू Hyundai Exter कंपनी की सबसे छोटी SUV होगी और यह अपने लाइन-अप में वेन्यू के नीचे आएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai-Exter-8

Micro Suv Hyundai Exter Booking: बाजार में Hyundai Exter का मुकाबला Tata Punch, Citroen C3 और Nissan Magnite आदि से होगा.

Micro Suv Hyundai Exter Booking Starts: अगर आप हुंडई की गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी माइक्रो एसयूवी - एक्सटर (micro SUV – Exter) का पहला लुक जारी कर दिया है. ऑल-न्यू Hyundai Exter कंपनी की सबसे छोटी SUV होगी और अपने लाइन-अप में वेन्यू के नीचे आएगी. इसकी प्री-बुकिंग अब आप  11,000 रुपये की टोकन मनी देकर कर सकते हैं. कोई भी इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने आस-पास के Hyundai डीलरशिप पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकता है।

हुंडई एक्सटर: इंजन और गियरबॉक्स

Hyundai Exter को पॉवर देने वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा. यह मोटर 82 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्कपैदा करेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा ग्राहकों के पास Hyundai Exter में CNG  का भी आप्शन मौजूद रहेगा. इसकी फर्स्ट लुक जारी है जिसमें Exter देखने में काफी मस्कुलर लग रही है.

Advertisment

हुंडई एक्सटर: डिजाइन और फीचर्स

Hyundai Exter में मस्कुलर स्टाइलिंग देखने को मिलेगी. इसमें H-शेप के LED DRLs के साथ एक स्लीक ग्रिल दी जाएगी, जबकि स्क्वायरिश हेडलैम्प्स को बम्पर पर लगाया जाएगा. Exter में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग और फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स मिलेंगे. ग्राहक उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें बुनियादी सुरक्षा उपकरणों के साथ कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

MG Comet या Tata Tiago या Citroen eC3, कौन सी इलेक्ट्रिक कार है आपके लिए बेहतर? चेक करें वैरिएंट वाइज कीमत और रेंज

इन गाड़ियों से है मुकाबला

Hyundai Exter को पांच ट्रिम लेवल्स में पेश किया जाएगा, इसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect शामिल हैं. प्री-बुकिंग अब खुली है और आधिकारिक लॉन्च अगले महीने होने की उम्मीद है. इस गाड़ी का टक्कर Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite, आदि से रहेगा. 

Hyundai Motor India Tata Punch Hyundai India