scorecardresearch

Hyundai ने निकाला जून ऑफर; Grand i10 Nios, Elantra, Santro पर 1 लाख रु तक के फायदे

कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर कैश बेनिफिट के साथ एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है.

कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर कैश बेनिफिट के साथ एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है.

author-image
FE Online
New Update
Hyundai June offer, upto 1 lakh rupee benefits on selected hyundai cars like elantra, santro, grand i10 nios, elite i20

Hyundai June offer, upto 1 lakh rupee benefits on selected hyundai cars like elantra, santro, grand i10 nios, elite i20 रजिस्टर्ड कॉरपोरेट कंपनी इंप्लॉइज के लिए अतिरिक्त कैश ऑफर्स भी हैं.

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने बिक्री को पटरी पर लाने के लिए जून माह के ऑफर्स की पेशकश कर दी है. कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर कैश बेनिफिट के साथ एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है. रजिस्टर्ड कॉरपोरेट कंपनी इंप्लॉइज के लिए अतिरिक्त कैश ऑफर्स भी हैं. जिन हुंडई कारों पर कोई छूट नहीं है, उनमें Venue, Aura, Xcent, Creta, Verna और Kona EV शामिल हैं.

जून ऑफर के तहत हुंडई सैंट्रो के Era वेरिएंट पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट है, वहीं अन्य वेरिएंट पर 20000 रुपये की छूट है. सैंट्रो के सभी वेरिएंट्स पर 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. Grand i10 पर 40000 रुपये की छूट है. इस पर भी 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट है.

Advertisment

Hyundai Elantra पर सबसे ज्यादा फायदा

Hyundai Elantra प्रीमियम सेडान पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है. इस पर 40000 रुपये का कैश डिस्काउंट है. साथ ही अतिरिक्त 40000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्कांउट है. कुल मिलाकर Elantra की खरीद पर 1 लाख रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं.

Grand i10 Nios के सभी वेरिएंट्स पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट है. Elite i20 पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट है. दिलचस्प यह है कि कंपनी नई लॉन्च होने वाली Tucson फेसलिफ्ट पर भी 25000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

Hero MotoCorp को पीछे छोड़ Bajaj बनी नंबर वन टूव्हीलर कंपनी, एक्सपोर्ट में भी अव्वल

Hyundai Motor India