scorecardresearch

Hyundai Car Price : नए साल में महंगी हो जाएंगी हुंडई की कारें, 1 जनवरी से 25,000 रुपये तक बढ़ जाएंगे दाम

Hyundai Motor : अगर आप हुंडई की कारों के शौकीन हैं और कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो देरी न करें. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड नए साल में यानी 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक का इजाफा करने जा रही है.

Hyundai Motor : अगर आप हुंडई की कारों के शौकीन हैं और कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो देरी न करें. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड नए साल में यानी 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक का इजाफा करने जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai Motor India, Hyundai Motor India Car Price, Hyundai Creta

Hyundai Motor Cars : कीमतों में यह बढ़ोतरी सभी मॉडलों पर लागू होगी और इसकी लिमिट 25000 रुपये तक होगी. (Reuters)

Hyundai Motor India : अगर आप हुंडई (Hyundai) की कारों के शौकीन हैं और कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो देरी न करें. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड नए साल में यानी 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक का इजाफा करने जा रही है. कीमतों में इजाफा हुंडई मोटर इंडिया की अलग अलग मॉडल वाहनों में किया जाएगा. इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने एक बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में इजाफा करना जरूरी हो गया है. हुंडई मोटर इंडिया के फुलटाइम डायरेक्टर और सीईओ तरुण गर्ग ने कहा कि कच्चे माल की लागत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही अब इस लागत बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा मामूली मूल्य समायोजन के जरिये वहन करना अनिवार्य हो गया है. 

बढ़ोतरी सभी मॉडलों पर लागू

Advertisment

उन्होंने कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी सभी मॉडलों पर लागू होगी और इसकी लिमिट 25000 रुपये तक होगी. कीमतें बढ़ने का असर 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा. गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा बढ़ती लागत को यथासंभव वहन करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़े. हालांकि, इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के चलते कीमतों में मामूली एडजस्टमेंट करना जरूरी हो गया है. वर्तमान में एचएमआईएल की अलग अलग वाहनों के रेंज की कीमत 5.92 से 46.05 लाख रुपये के बीच है.

कंपनी का मुनाफा घटा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16 फीसदी गिरकर 1,375 करोड़ रुपये पर आ गया है. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,628 करोड़ रुपये रहा था. हुंडई मोटर इंडिया ने इस गिरावट के लिए मुख्य तौर पर घरेलू बिक्री में कमी, एक्सपोर्ट्स में गिरावट और जियो-पोलिटिकल कारणों को जिम्मेदार बताया है. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि उन्होंने इस तिमाही में लागत को कम करने के उपाय भी किए हैं, जिससे प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने में मदद मिली है. हुंडई मोटर इंडिया फिलहाल भारतीय कार बाजार में 15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरी सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है.

'क्रेटा EV' जल्द लॉन्च करने के संकेत

हुंडई मोटर इंडिया ने नतीजे के एलान के समय संकेत दिया था कि भले ही बाजार में मंदी का माहौल है, लेकिन हमने अपनी लागतों पर नियंत्रण करके पहली छमाही में प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी जल्द ही 'क्रेटा EV' को मास मार्केट के लिए लॉन्च करने की योजना बना रही है, उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रेटा ईवी (Creta EV) भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.

Hyundai Motor India Hyundai Creta Hyundai