/financial-express-hindi/media/post_banners/tyqAAyI2Q49jQLeFUiO7.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/D1oMx4GYJoP2V3qGJ92H.jpg)
हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने सोमवार को अपनी एसयूवी क्रेटा (SUV Creta) के नए वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर इसकी बुकिंग सिर्फ 25,000 रुपये में कर सकते हैं. कंपनी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. हाल ही में हुंडई ने 2020 Auto Expo में सेकंड जनरेशन Creta कॉम्पैक्ट SUV को अनवील किया था. इसमें नया इंजन लाइन अप, नया एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, नए वे बेहतर फीचर्स और कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे.
HMIL (Hyundai Motor India) के निदेशक सेल्स एंड मार्केटिंग तरुण गर्ग का कहना है कि पिछले कुछ सालों में हुंडई क्रेटा ने नया बेंचमार्क स्थानित किया है. यह भारतीय ग्राहकों क लिए एक एक आइकॉनिक ब्रांड बन गया है. देशभर में 4.6 लाख से अधिक ग्राहक क्रेटा से संतुष्ट हैं. अब कंपनी नए मानकों के साथ नई क्रेटा को ला रही है.
Jawa और Jawa Forty-Two के BSVI वर्जन लॉन्च, 9928 रु तक बढ़ गई कीमत
New Creta: 17 मार्च को होगी लॉन्च
हुंडई मोटर के अनुसार, कंपनी नई क्रेटा को 17 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. यह 5 नए BS-VI पावरट्रेड आप्शन में उपलब्ध होगी. इनमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन हैं. दोनों में ही 6 स्पीड मैनुअल एंड आटोमैटिक ट्रांसमिशन, और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा.
इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक समेत मिलेंगे ये फीचर
नई क्रेटा में वॉयस कंट्रोल स्मार्ट पेनोरेमिक सनरूफ, एडवांस्ड LED हेडलैम्प, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, बॉस साउंड सिस्टम (8 स्पीकर्स) समेत कई फीचर्स मिलेंगे. नई क्रेटा में ड्राइव एंड ट्रैक्शन मोड, एयर प्यूरिफायर, पैडल शिफ्टर और रिमोट इंजन स्टार्ट भी मिलेगा.