scorecardresearch

Hyundai 'लैंप ऑन इंडिया चैलेंज': Dell लैपटॉप, iPhone जीतने का मौका; बस करना होगा ये काम

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक कॉन्टैस्ट शुरू किया है.

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक कॉन्टैस्ट शुरू किया है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
Hyundai motor India, Hyundai Lamp On India Challenge, hyundai contest, opportunity to win dell laptop and iphone 

Hyundai motor India, Hyundai Lamp On India Challenge, hyundai contest, opportunity to win dell laptop and iphone  इस कॉन्टैस्ट के पीछे मकसद ग्राहकों को कार की ब्रेक लाइट्स के महत्व के बारे में शिक्षित करना है.

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक कॉन्टैस्ट शुरू किया है. इसका नाम 'लैंप ऑन इंडिया चैलेंज' (Lamp On India Challenge) है. हुंडई के इस कॉन्टैस्ट के पीछे मकसद ग्राहकों को कार की ब्रेक लाइट्स के महत्व के बारे में शिक्षित करना है. हुंडई लैंप ऑन चैलेंज में ग्राहकों को अपनी हुंडई कार के रियर में स्थित ब्रेक लैंप्स को दर्शाती हुई एक ​तस्वीर लेनी है. तस्वीर में ब्रेक लैंप्स ऑन होनी चाहिए. तस्वीर लेते हुए कार की लाइसेंस प्लेट को अंगुलियों से 'हर्ट फिंगर' गेश्चर बनाते हुए ढकना है.

Advertisment

इसके बाद इस तस्वीर को @hyundaiindia और दो दोस्तों को टैग करते हुए #Hyundai और #LampOn_India हैशटैग्स के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है. हुंडई का यह कॉन्टैस्ट 16 जुलाई से शुरू हो चुका है और 31 जुलाई तक चलेगा.

ये होंगे इनाम

हुंडई के इस चैलेंज में आकर्षक इनाम भी हैं. चैलेंज खत्म होने पर हुंडई 100 विनर्स को सिलेक्ट करेगी. इनाम के तौर पर 10 विनर्स को डेल का लैपटॉप, अन्य 10 विनर्स को एप्पल आईफोन SE मॉडल और बाकी 80 विनर्स में से प्रत्येक को 3000 रुपये के अमेजन ई-वाउचर दिए जाएंगे. विनर्स को कंपनी द्वारा दी गई एक निश्चित समयावधि के अंदर अपना इनाम क्लेम करना होगा. इनामों को विनर्स के पते पर भेज दिया जाएगा.

Hyundai Venue iMT Launch: बिना क्लच पेडल के चलेगी ये कार, समझें क्या है ये टेक्नोलॉजी

नियम व शर्तें

  • हुंडई के इस चैलेंज में 18 साल से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकते हैं.
  • भाग लेने वालों का किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या लिंक्डइन पर वैलिड अकाउंट होना चाहिए. साथ ही एक वैलिड फोन/मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भी होनी चाहिए.
  • चैलेंज की अवधि के दौरान पार्टिसिपेंट्स कितनी भी एंट्री सबमिट कर सकते हैं.
  • इनाम नॉन ट्रांसफरेबल और नॉन रिफंडेबल हैं, उनके बदले में कैश नहीं लिया जा सकता है.
  • यह कॉन्टैस्ट उन राज्यों में मान्य नहीं है, जहां ऐसी किसी एक्टिविटी पर कानूनी रूप से प्रतिबंध है.
Hyundai Motor India