/financial-express-hindi/media/post_banners/z4WT09CpPUcinKYGMr3H.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2zUVUs1GqojXhaKlA6Vp.jpg)
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी Kona इलेक्ट्रिक SUV के कस्टमर्स के लिए स्पेशल सर्विसेज लॉन्च की हैं. इनमें भारत के 11 शहरों में 15 EV फास्ट चार्जर, चुनिंदा शहरों में इंडस्ट्री फर्स्ट व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग और दिल्ली व बेंगलुरु में पोर्टेल चार्जर्स की सुविधा शामिल है. Hyundai ने 11 शहरों में अपनी 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप पर AC 7.2 kW चार्जर्स लगाए हैं. इसके पीछे उद्देश्य 6-8 घंटों की फास्ट चार्जिंग उपलब्ध कराना है.
इन 11 शहरों में चंडीगढ़, गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोच्चि, मुंबई, पुणे, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता हैं. Kona EV को जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था. Hyundai Motor India को तब से अब तक इस कार के लिए 302 बुकिंग प्राप्त हुई हैं. इनमें से 231 यूनिट कस्टमर्स के पास पहुंच चुकी हैं.
व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग
इंडस्ट्री फर्स्ट व्हीकल टू व्हीकल (V2V) चार्जिंग सुविधा दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध कराई गई है ताकि कस्टमर्स को इन शहरों में किसी भी वक्त Kona SUV को चार्ज करने की सहूलियत मिल सके. इसके लिए कंपनी ने आलियांज वर्ल्डवाइड पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है. इसके अलावा दिल्ली और बेंगलुरु में आलियांज ट्रक्स पर रोडसाइड असिस्टेंस के जरिए पोर्टेबल चार्जर उपलब्ध होंगे.
पावर व रेंज
Kona EV में 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है. यह बैटरी पैक 135 hp पावर और 395 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन सिंगल स्पीड है. Kona EV के 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकने का दावा है. टॉप स्पीड 145 kmph है. फुली चार्ज होने पर यह कार 452 किमी तक (ARAI सर्टिफाइड) की दूरी तय कर सकती है. कार की बैटरी फास्ट चार्जर से 60 मिनट से भी कम वक्त में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है. स्टैंडर्ड चार्जर से यह लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज होती है. Kona इलेक्ट्रिक SUV की एक्स शोरूम कीमत 23.71 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki की कारें 1 जनवरी 2020 से हो जाएंगी महंगी, जानिए कंपनी क्यों बढ़ा रही है दाम
फीचर्स
हुंडई Kona में Eco+, Eco, कंफर्ट और स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड हैं. इसके अलावा इसमें पैडल शिफ्टर्स, स्मार्ट इको पैडल गाइड, यूटिलिटी मोड आदि भी हैं. Kona EV में लेदर सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेटिलेटेड एंड हीटेड सीट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, Apple CarPlay, Android Auto और MirrorLink को सपोर्ट करने वाला 17.77 ccm फ्लोटिंग टाइप इनफोटेनमेंट सिस्टम, LED हैडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED टेल लैंप्स, 17 इंच अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us