/financial-express-hindi/media/post_banners/AacZ4myBGR6fyXs3wbsH.jpg)
Auto Expo 2020: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने 2020 Auto Expo में सेकंड जनरेशन Creta कॉम्पैक्ट SUV को अनवील किया है. इसे मार्च 2020 में लॉन्च किया जाएगा. नई क्रेटा किया सेल्टोस वाले प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है. उम्मीद है कि इसमें नया इंजन लाइन अप, बिल्कुल नया एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, नए वे बेहतर फीचर्स और कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे. ईवेंट में न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इंट्रोड्यूस किया.
सेकंड जनरेशन क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मिलने की संभावना है. साथ में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिल सकता है. Hyundai Creta की भारत में अब तक 4.6 लाख यूनिट बिक चुकी हैं, जबकि ग्लोबल बिक्री का आंकड़ा 1.9 लाख यूनिट का है.
एक्सटीरियर में क्या है नया
नई क्रेटा में बिल्कुल नई स्टाइल और बूमरैंग डिजाइन वाली स्प्लिट हैडलैंप, 3डी कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल, स्कल्पटेड फ्रंट बंपर और स्किड प्लेट्स दी गई हैं. फ्रंट में LED DRL भी मौजूद हैं. कार में 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल हुआ है. रियर में LED टेल लैंप्स हैं.
संभावित इंटीरियर
कंपनी ने अभी नई क्रेटा के इंटीरियर की डिटेल का खुलासा नहीं किया है. लेकिन ईवेंट में ली गई तस्वीर से पता लगता है कि इसका इंटीरियर क्रेटा के इंटरनेशनली बिकने वाले मॉडल से अलग है. कार के अंदर बिल्कुल नया डैश लेआउट और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है. इस कार में हुंडई की नए ब्लूलिंक 1.5 कनेक्टेड फीचर्स भी मिलेंगे.