scorecardresearch

फेस्टिव सीजन में घर लाएं सस्ती Hyundai की कार, मिल रहे हैं 1 लाख रु तक के फायदे

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की कारों पर अक्टूबर माह के ऑफर सामने आ गए हैं.

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की कारों पर अक्टूबर माह के ऑफर सामने आ गए हैं.

author-image
Ritika Singh
New Update
Hyundai october Offer, upto 1 lakh rupee Benefits on hyundai cars in october 2020, Aura, Grand i10, Santro, elite i20, elantra, grand i10 nios

Hyundai Car Offer: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की कारों पर अक्टूबर माह के ऑफर सामने आ गए हैं. इस फेस्टिव महीने में चुनिंदा हुंडई कारों की खरीद पर 1 लाख रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. इन कारों में Aura, Grand i10, Grandi10 Nios, Elite i20, Elantra और Santro शामिल हैं. हुंडई की पेशकश का फायदा 31 अक्टूबर तक लिया जा सकता है.

सबसे ज्यादा फायदा हुंडई एलांट्रा पर

हुंडई मोटर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, अक्टूबर ऑफर के तहत सबसे ज्यादा फायदा हुंडई एलांट्रा पर है. इस कार की खरीद 1 लाख रुपये तक के फायदे लागू हैं. इसके बाद एलीट आई20 है, जिसके साथ 75000 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है. इसी तरह हुंडई Aura की खरीद पर 30,000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. ग्रैंड आई10 नियोस पर 25,000 रुपये तक, सैंट्रो पर 45,000 रुपये तक और ग्रैंड आई10 पर 60,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं.

Advertisment

इसके अलावा कंपनी मेडिकल प्रोफेशनल्स, चुनिंदा कॉरपोरेट्स, एसएमई, टीचर और सीए को स्पेशल ऑफर्स की पेशकश कर रही है. हुंडई की Xcent, Verna, Venue, Creta, Tucson और Kona Electric पर फायदों की पेशकश नहीं की जा रही है.

नवरात्रि कार केयर कैंप का भी एलान

हुंडई ने नवरात्रि कार केयर कैंप की भी घोषणा की है. यह 14 से 22 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान कंपनी के ग्राहकों को 9 स्पेशल सर्विस ऑफर मिलेंगे. लेबर, इंटीरियर क्लीनिंग, एक्सटीरियर ब्यूटिफिकेशन, एंटी रस्ट आदि पर छूट दी जाएगी. नवरात्रि कार केयर कैंप के ऑफर्स का फायदा चुनिंदा शहरों में ही लिया जा सकता है.

नोट: अलग-अलग वेरिएंट, ग्रेड पर ऑफर्स में अलग-अलग जगहों के आधार पर अंतर हो सकता है. ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी निकटतम Hyundai डीलरशिप से ली जा सकती है.

Hyundai Motor India