scorecardresearch

हुंडई की इन कारों पर मिल रहा 2 लाख तक का डिस्काउंट, 30 सितंबर से पहले भारी बचत करने का है मौका

सितंबर के लिए हुंडई ने ऑफर का एलान कर दिया है. इन ऑफर के तहत खरीदारी करके ग्राहक 2.0 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

सितंबर के लिए हुंडई ने ऑफर का एलान कर दिया है. इन ऑफर के तहत खरीदारी करके ग्राहक 2.0 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai offers discounts | Hyundai September offers | Hyundai discounts up to Rs 2 lakh

कंपनी ने ग्राहकों के लिए यह ऑफर हुंडई ग्रैंड i10 Nios, Aura, i20, Verna, Alcazar और Kona EV समेत तमाम मॉडलों के चुनिंदा वेरिएंट पर दिए हैं. (Photo Express Drive)

Hyundai offers discounts of up to Rs 2.0 lakh in September: फेस्टिव सीज़न के करीब आते ही ग्राहकों को अपने शोरूम तक लाने के लिए वाहन निर्माता कंपनियों ने लुभावने स्कीम का एलान करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी हुंडई ने सितंबर के लिए ऑफर की घोषणा की है. इन ऑफर के तहत खरीदारी करके ग्राहक 2.0 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

कंपनी ने ग्राहकों के लिए यह ऑफर हुंडई ग्रैंड i10 Nios, Aura, i20, Verna, Alcazar और Kona EV समेत तमाम मॉडलों के चुनिंदा वेरिएंट पर दिए हैं. बता दें कि हुई क्रेटा, वेन्यू या हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर जैसे टॉप सेलिंग मॉडल्स पर किसी भी प्रकार का ऑफर नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा हुंडई टक्सन और Ioniq 5 EV जैसी प्रीमियम कारें भी इस महीने छूट के दायरे से बाहर हैं,

हुंडई ग्रैंड i10 Nios

Advertisment

सितंबर में हुंडई ग्रैंड i10 Nios के सभी वेरिएंट पर एक्सचेंज बेनिफिट के तहत 10,000 रुपये और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके मैनुअल वेरिएंट पर इस महीने 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. कुल मिलाकर देखें तो सितंबर में हुंडई ग्रैंड i10 Nios के मैनुअल वेरिएंट की खरीदारी करके 43,000 रुपये बचाया जा सकता है. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर इस महीने कोई कैश डिस्काउंट नहीं दी जा रही है. भारतीय बाजार में हुंडई के इस हैचबैक की कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Grand i10 Nios ऑफरमैनुअलऑटोमैटिक
कैश डिस्काउंट 30,000 रुपयेकोई नहीं
एक्सचेंज बोनस10,000 रुपये10,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट3000 रुपये तक3000 रुपये तक
कुल डिस्काउंट43000 रुपये13000 रुपये
सितंबर में हुंडई ग्रैंड i10 Nios पर मिल रहा ऑफर

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)

ग्रैंड i10 Nios हैचबैक की तरह सबकॉम्पैक्ट सेडान हुंडई ऑरा के सभी वेरिएंट पर सितंबर में एक्सचेंज बेनिफिट के तहत 10,000 रुपये और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर इस महीने ऑरा के CNG वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है.

Hyundai Aura ऑफरCNGअन्य वेरिएंट
कैश डिस्काउंट20,000 रुपये10,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस10,000 रुपये10,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट3,000 रुपये तक3,000 रुपये तक
कुल डिस्काउंट33,000 रुपये तक23,000 रुपये तक
सितंबर में ऑफर

सभी डिस्काउंट, ऑफर मिलाकर हुंडई ऑरा के CNG वेरिएंट पर कुल 33,000 रुपये तक और पेट्रोल वेरिएंट पर 23,000 रुपये तक इस महीने खरीदारी कर बचाया जा सकता है.फिलहाल भारतीय बाजार में हुंडई ऑरा की कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

हुंडई i20, i20 N Line

कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी हुंडई i20 के सभी वेरिएंट पर सितंबर में खरीद पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. कंपनी इस महीने हुंडई i20 के डीसीटी वेरिएंट, स्पोर्टज़ एमटी और अन्य वेरिएंट पर क्रमशः 30,000 रुपये, 25,000 रुपये और 10,000 रुपये की कैश छूट दे रही है. सितंबर में हुंडई i20 N Line की खरीद पर 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. फिलहाल Hyundai i20 की कीमत 6.99 लाख रुपये से 11.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Hyundai i20 ऑफरDCTSportz MTअन्य वेरिएंटN Line
कैश डिस्काउंट 30,000 रुपये25,000 रुपये10,000 रुपये50,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस10,000 रुपये10,000 रुपये10,000 रुपयेकोई नहीं
कुल डिस्काउंट40,000 रुपये तक35,000 रुपये तक20,000 रुपये तक50,000 रुपये तक
सितंबर में ऑफर

Hyundai Verna, Alcazar, Kona Electric

इस महीने हुंडई वरना और अल्काजार के लिए क्रमशः 25,000 रुपये और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर, कोना इलेक्ट्रिक इस महीने 2.00 लाख रुपये की भारी कैश छूट पर बिक रही है. फिलहाल भारतीय बाजार में हुंडई वरना की कीमत 10.96 रुपये से 17.38 लाख रुपये के बीच है, वहीं Alcazar की कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Kona Electric की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है.

ऑफरHyundai Verna Hyundai AlcazarKona Electric
कैश डिस्काउंट2 लाख
एक्सचेंज बोनस25,000 रुपये20,000
कुल डिस्काउंट25,000 रुपये तक20,000 रुपये तक 2 लाख तक
सितंबर में ऑफर
Discounts Hyundai Motor India