scorecardresearch

Hyundai New Venue की बुकिंग आज से शुरू, जानिए इसमें क्या है खास

Hyundai New Venue Booking: हुंडई मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के नए वर्जन की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Hyundai New Venue Booking: हुंडई मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के नए वर्जन की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Hyundai opens booking for new Venue check booking price and venue features

नई वेन्यू को ग्राहक कंपनी के डीलरशिप के पास 21 हजार रुपये का भुगतान कर बुक कर सकता है. इसकी बुकिंग ऑनलाइन भी हो सकती है. (Image- Hyundai)

Hyundai New Venue Booking: दिग्गज कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) के नए वर्जन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस महीने के अंत में यह बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. कंपनी ने आज 3 जून को इसकी जानकारी दी है. हुंडई की नई वेन्यू को ग्राहक कंपनी के डीलरशिप के पास 21 हजार रुपये का भुगतान कर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा इसे कंपनी की साइट पर जाकर ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.

Kia EV6 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 59.95 लाख रुपये, जानिए इसकी खूबियां

2019 में लॉन्च हुई थी Venue

Advertisment

हुंडई की वेन्यू करीब तीन साल पहले वर्ष 2019 में लॉन्च हुई थी. कंपनी के निदेशक (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग के मुताबिक जब से वेन्यू लॉन्च हुई है, इसकी लोकप्रियता बनी हुई है. गर्ग का कहना है कि फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस के चलते देश भर के लोग इसे पसंद कर रहे हैं. गर्ग ने कहा कि नई वेन्यू में मानक को और ऊपर किया गया है. इसमें कई टेक्नोलॉजी ऐसी हैं जो इस सेग्मेंट में पहली बार इस्तेमाल होगी जिससे गाड़ी खरीदारों को शानदार अनुभव मिलेगा.

New Venue की खूबियां

नई वेन्यू में ग्राहकों को कनेक्टिविटी का बेहतर फीचर मिलेगा जिसके जरिए वे अपनी कार के फंक्शन को अपनी सुविधा के हिसाब से घर से भी कंट्रोल कर सकेंगे. ग्राहक कई फंक्शन को कंट्रोल कर सकेंगे. इसके अलावा वे एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार (H2C) के जरिए अपनी कार की स्थिति की जांच कर सकेंगे. फीचर्स को वाइस सपोर्ट के जरिए नियंत्रित कर सकेंगे. यह वाइस कमांड हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दे सकेंगे.

एच2सी के जरिए ग्राहक रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट वेहिकल स्टेटस इत्यादि कंट्रोल कर सकेंगे. यह मॉडल कई पॉवरट्रेन ऑप्शंस के साथ पांच वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इसमें कई ड्राइव मोड्स होंगे और एक दो स्टेप वाला रीयर रीक्लानिंग सीट है.

Hyundai Venue Hyundai Hyundai India