/financial-express-hindi/media/post_banners/FeapI6GmeHY5OAU9Yfrh.jpg)
Hyundai ने बीते 19 दिसंबर को इसकी झलक दिखाई थी. आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्चिंग 21 जनवरी को होगी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/iIoUEfITLRiVPJ2CFyFj.jpg)
Hyundai Aura Booking: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान Aura की बुकिंग शुरू कर दी. कंपनी ने बीते 19 दिसंबर को इसकी झलक दिखाई थी. आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्चिंग 21 जनवरी को होगी. कंपनी इसकी एक्सशोरूम की कीमत 5.8-8.7 लाख रुपये तक रह सकती है. हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग का कहना है कि Aura की बुकिंग शुरू कर हम नए एक नए दशक की शुरुआत कर रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि अपने सेगमेंट में यह बेहतर साबित होगी.
कैसे कराएं Hyundai Aura बुकिंग?
HMIL ने Hyundai Aura की पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, सिर्फ 10,000 रुपये का डाउनपेमेंट कर Aura की बुकिंग कराई जा सकती है. कंपनी का कहना है कि यह बुकिंग हुंडई की वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए कराई जा सकती है.
Maruti, Honda, Ford को मिलेगी टक्कर
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Hyundai Aura का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze और Ford Aspire से होगा. इनकी एक्सशोरूम की कीमत 5.82-9.79 लाख रुपये के बीच है. बता दें, हुंडई ने Aura को Grand i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. डिजाइन में हालांकि थोड़ा बदलाव किया गया है. इस कॉम्पैक्ट सेडान में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं.
Hyundai Aura Vs Maruti Suzuki Dzire: इंजन, पावर, फीचर्स में होगी कांटे की टक्कर!
Hyundai Aura कितनी पावरफुल?
हुंडई Aura BS-VI दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. पेट्रोल में 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर कप्पा T-GDI इंजन 83 hp पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा. वहीं, पेट्रोल 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 hp पावर और 171 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर ECOTORQ यूनिट में उपलब्ध होगा. जो 74 hp पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा.
तीनों इंजन ऑप्शन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन भी उपलब्ध होगा. Aura में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के लिए CNG विकल्प भी उपलब्ध होगा.
Tata Altroz 22 जनवरी को होगी लॉन्च; Maruti Baleno से होगी सीधी टक्कर
Hyundai Aura फीचर्स
हुंडई Aura में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, प्रोजेक्टर फॉग लाइट्स, ट्विन LED DRLs, 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल, रियर में Z शेप्ड LED सेटअप, Apple Carplay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, 5.3 इंच स्पीडोमीटर आदि फीचर्स मिलेंगे.