scorecardresearch

Hyundai Exter का पहला लुक आया सामने, अगस्त तक लॉन्च हो सकती है माइक्रो SUV

Hyundai EXTER एक माइक्रो SUV है. इसका डिजाइन Hyundai K1 मॉडल पर आधारित है. अगस्त 2023 तक लॉन्च के बाद यह बाजार में उपलब्ध Tata Punch, Citroen C3, Maruti Ignis, Maruti Fronx जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.

Hyundai EXTER एक माइक्रो SUV है. इसका डिजाइन Hyundai K1 मॉडल पर आधारित है. अगस्त 2023 तक लॉन्च के बाद यह बाजार में उपलब्ध Tata Punch, Citroen C3, Maruti Ignis, Maruti Fronx जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Exter-without-text

Hyundai EXTER: इस साल अगस्त महीने में हुंडई एक्सटर के लॉन्च की उम्मीद है.

Hyundai Unveils Exter Design Sketch, Launch likely by August: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी अपकमिंग SUV- Hyundai EXTER की डिजाइन से पर्दा उठा लिया है. बाजार में आने वाली हुंडई की EXTER एक मॉडर्न SUV है और इसे कंपनी की ग्लोबल डिज़ाइन आइडेंटिटी (Hyundai’s Global Design Identity) की तर्ज पर विकसित किया गया है. हुंडई की अपकमिंग EXTER एक माइक्रो SUV बताई जा रही है. यह कार इस साल जून-अगस्त (mid-2023) तक लॉन्च की जा सकती है. बताया जा रहा है कि लॉन्च के बाद Hyundai EXTER बाजार में उपलब्ध Tata Punch, Citroen C3, Maruti Ignis, Maruti Fronx जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी. कंपनी ने मंगलवार को ट्विटर पर अपकमिंग एक्सटर का डिजाइन स्केच साझा किया है.

अपकमिंग कार Hyundai K1 पर है आधारित

कंपनी की तरफ से सामने आई हुंडई एक्सटर की डिजाइन के मुताबिक अपकमिंग SUV का यूनिक फ्रंट फेस डायनेमिक पैरामीट्रिक पैटर्न के साथ राउंडेड है. हुंडई एक्सटर कंपनी की K1 पर आधारित है, इसी मॉडल पर हुंडई Grand i10 Nios भी आधारित रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक रहे कैस्पर (Casper) से कुछ डिजाइन हुंडई एक्सटर में दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा ये भी उम्मीद है कि हुंडई के इस नई एंट्री-लेवल SUV में कंपनी के बाकी मॉडल की तरह ढेरों फीचर्स मिल सकते हैं.

Advertisment

Electricity Saving tips: गर्मी में बिजली बिल निकाल रहा पसीना, करें ये 5 जरूरी उपाय, खर्च हो जाएगा 40% कम

Hyundai EXTER यंग जनरेशन की आकांक्षाओं को करेगी पूरा

हुंडई मोटर इंडिया के COO तरूण गर्ग (Tarun Garg) ने हुंडई EXTER को लेकर बताया कि यंग जनरेशन Z कस्टमर की आकांक्षाओं को देखते हुए, उनकी पूर्ति करने के लिए अपकमिंग हुंडई एक्सटर को तैयार किया गया है. जो लोग माडर्न और यंगफुल SUV का मालिक बनना चाहते हैं उनके लिए कंपनी की ये नई कार बाजार में आने वाली है. हुंडई ने अपनी ग्लोबल डिज़ाइन आइडेंटिटी वाली दिलकश स्पोर्टीनेस और पुरानी जनरेशन वाली गाड़ियों की खूबियों को इस तरह मिलाकर अपकमिंग SUV को डिजाइन दिया है कि देखने वाले लोग मंत्र मुग्ध हो जाएंगे. कंपनी की बेहद खास डिजाइन वाली हुंडई एक्सटर जल्द ही बाजार में पेश की जाने वाली है. कार निर्माता कंपनी ने कहा कि हुंडई एक्सटर की डिजाइन में आउटडोर, ट्रैवल और अर्बन लाइफस्टाइल को ध्यान में रखा गया है. इसमें क्रीज और सरफेस के साथ SUV की कई खास विशेषताएं हैं.