/financial-express-hindi/media/post_banners/FH0z66eWmzLkTfV10cSz.jpg)
Hyundai Verna India launch on 21 March: सभी नई Hyundai Verna पर सुरक्षा मानक के रूप में 4 एयरबैग के रूप में एक अपडेट भी देखेगी.
Hyundai Verna India launch on 21 March: कई टीजर जारी करने और तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई (Hyundai) ने कहा है कि वह जल्द ही वरना सेडान (Verna Sedan) को लॉन्च करने जा रही है. हुंडई इसे बाजारों में 21 मार्च को उतारेगी. Hyundai Verna 2023 में डिजाइन और पावरट्रेन विकल्पों के मामले में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा.
डिजाइन में हुआ है बदलाव
सबसे पहले नई हुंडई वरना के फ्रंट में एलईडी हेडलाइट्स के साथ डिजाइन में आमूल-चूल बदलाव देखने को मिलेगा. अगला सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन विकल्प है. हुंडई एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल इंजन पेश कर रही है. यही नहीं, हुंडई 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को एक मैनुअल गियरबॉक्स या एक IVT इकाई के साथ बनाए रखेगी, जो पहले से अधिक पावरफुल होगा. इसे मैनुअल या डीसीटी गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा जाएगा.
सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग का फंक्शन मौजूद
वरना से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एसी, हेडलाइट्स और वाइपर, एक डिजिटल कॉकपिट और वायरलेस चार्जिंग के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश करने की उम्मीद है.
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
2023 Hyundai Verna को चार वेरिएंट्स: EX, S, SX और SX(O) में पेश किया जाएगा. इसके अलावा, उम्मीद है कि नई Hyundai Verna अपने पहले के वर्जन की तुलना में अधिक केबिन रूम और बड़े बूट की पेशकश करेगी. 21 मार्च को लॉन्च होने पर नई Hyundai Verna का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Honda City, Volkswagen Virtus और Skoda Slavia से होगा.