scorecardresearch

Hyundai खाली कर रही है स्टॉक; CRETA, GRAND i10 NIOS जैसी कारों पर हैं 2.5 लाख रु तक के फायदे

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने फैंटैबुलस फरवरी ऑफर निकाला है.

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने फैंटैबुलस फरवरी ऑफर निकाला है.

author-image
Ritika Singh
New Update
Hyundai's february offer: upto 2.50 lakh rupee benefits on cars like creta, grand i10 nios, elite i20, santro, elantra, xcent, verna and tucson

Hyundai's february offer: upto 2.50 lakh rupee benefits on cars like creta, grand i10 nios, elite i20, santro, elantra, xcent, verna and tucson

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने फैंटैबुलस फरवरी ऑफर निकाला है. इसके तहत कंपनी CRETA, GRAND i10 NIOS, ELITE i20, SANTRO जैसी कारों पर 2.50 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है. हुंडई का यह ऑफर इसकी कारों के BS-IV मॉडल्स तक सीमित है. ऑफर का फायदा 29 फरवरी तक लिया जा सकता है. आइए जानते हैं फरवरी ऑफर में हुंडई की किस कार पर कितने रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं...

Advertisment

XCENT: हुंडई एक्सेंट की ​एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.81 लाख रुपये से 8.79 लाख रुपये के बीच है. इस वक्त इस कार पर 95000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. ये फायदे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध हैं.

ELITE i20: इस कार पर फरवरी ऑफर के तहत Sportz+ और उससे ऊपर के वेरिएंट्स पर 65000 रुपये और Era व Magna+ वेरिएंट्स पर 45000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर ये फायदे मिलेंगे. इस कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.59 लाख रुपये से 9.41 लाख रुपये तक है.

SANTRO: इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 55000 रुपये तक के फायदे हैं. सैंट्रो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.57 लाख से 5.98 लाख रुपये तक है.

VERNA: हुंडई की नेक्स्ट जनरेशन वेरना की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 8.17 लाख से 14 लाख रुपये तक है. इस कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर फरवरी माह में 90000 रुपये तक के फायदे उपलब्ध हैं.

Renault खाली कर रही है Duster, Kwid, CAPTUR और LODGY का BS-IV स्टॉक, 2 लाख रु तक की है छूट

GRAND i10: ग्रैंड i10 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 75000 रुपये तक के फायदे हैं. इस कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6 लाख से 6.57 लाख रुपये तक है.

GRAND i10 NIOS: इस कार के डीजल वेरिएंट पर 55000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. GRAND i10 NIOS की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक है.

TUCSON और ELANTRA: हुंडई टकसन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 18.76 लाख से 27 लाख रुपये तक है. वहीं ELANTRA की कीमत 15.89 लाख से 20.39 लाख रुपये तक है. इन दोनों कारों के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं.

CRETA: हुंडई क्रेटा के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर 115000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. इस कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 10 लाख रुपये से 15.72 लाख रुपये तक है.

Hyundai Motor India