/financial-express-hindi/media/post_banners/nBWuo2xa8aI9YNC3JxLp.jpg)
हुंडई एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म IMA पर काम कर रही है. (FE Photo)
Hyundai’s New EV Platform- IMA to spawn 13 New Models including an Electric Pickup Truck: हुंडई एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है. इस प्लेटफार्म पर आधारित कंपनी ईवी सेगमेंट में 13 नए मॉडल पेश करेगी. हाल ही में आयोजित 2023 एनुअल इनवेस्टर डे पर हुंडई के सीईओ ने पुष्टि की कि इस नए इंटीग्रेटेड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (आईएमए) प्लेटफार्म पर आधारित हर सेगमेंट में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करेगी. हुंडई की तरफ से पेश की जाने वाली 13 नए मॉडल्स की ईवी में छोटी से लेकर बड़े साइज की SUV के अलावा पिकअप ट्रक भी शामिल हो सकती है.
2023 तक टॉप 3 EV निर्माता कंपनी में होना है शामिल
हुंडई ने अपने मौजूदा प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित EV सेगमेंट में तीन मॉडल- Ioniq 5, Ioniq 6 और Kia EV6 तैयार किए. जिनमें से वैश्विक स्तर पर सिर्फ दो मॉडल (Ioniq 5, Ioniq 6) की बिक्री का आंकड़ा 1 लाख पार कर गई है. हुंडई ग्रुप में किआ और जेनेसिस भी शामिल हैं. ग्रुप का प्लान इस दशक के अंत तक टॉप 3 ईवी निर्माताओं में से एक बनने का है. बता दें कि हुंडई कार बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YV1xcy7vCuPPOZ3fdIm1.jpg)
Also Read: जून में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर्स में डाले 30,600 करोड़, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
Hyundai IMA Plaform: नए प्लेटफार्म की ये है खासियत
नया IMA प्लेटफॉर्म मॉड्यूलर होगा. इससे कार निर्माता कंपनी हंडई को पिकअप ट्रक समेत हर सेगमेंट में EV विकसित करने की अनुमति मिलेगा. जेनेसिस ब्रांड नए प्लेटफार्म पर आधारित छोटे पैसेंजर व्हीकल से लेकर बड़ी साइज की लक्जरी ईवी तैयार कर सकेगा. हुंडई गुप की तरफ से 13 नए मॉडल्स की गाड़ियों को पेश किए जाने की योजना में से चार - चार हुंडई और किआ द्वारा लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा जेनेसिस ब्रांड 5 नई गाड़ियां पेश करेगी. इस सभी नई गाड़ियों को 2025 से लेकर 2030 के बीच लॉन्च की जानी है.
नया प्लेटफॉर्म हुंडई ग्रुप को विभिन्न बैटरी पैक रखने की भी अनुमति देगा. बैटरी में एलएफपी, सॉलिड-स्टेट बैटरी और लिथियम-आयन पैक होंगे. यह नया प्लेटफॉर्म हुंडई ग्रुप को बैटरी के हेल्थ की निगरानी के लिए AI, , ADAS तकनीक और केबिन स्पेस जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स को एकीकृत करने की अनुमति देगा. हुंडई इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV पर गौर करेगी, हालांकि कंपनी और अधिक विकल्पों पर भी गौर करेगी. हुंडई की सहयोगी कंपनी किआ ने पहले ही हर साल दो ईवी लॉन्च करने की योजना का एलान कर चुकी है साथ ही 2027 तक 15 इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की योजना है. 15 मॉडलों में से दो इलेक्ट्रिक पिकअप होंगे इनमें से ग्लोबल मार्केट बाजारों के लिए एक मॉडल होगी.