scorecardresearch

2020 में भारत का ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट 19% गिरा, यात्री वाहनों के एक्सपोर्ट में 39% की कमी: SIAM

इसकी वजह कोविड19 की वजह से दुनियाभर में पैदा हुई रुकावटें रहीं.

इसकी वजह कोविड19 की वजह से दुनियाभर में पैदा हुई रुकावटें रहीं.

author-image
PTI
New Update
India automobile exports drop 18.87 pc in 2020, passenger vehicles exports down 39.38 pc, siam

Photo: PTI (For representational purposes only)

2020 में भारत का ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट 18.87 फीसदी गिरा. इसकी वजह कोविड19 की वजह से दुनियाभर में पैदा हुई रुकावटें रहीं. यह जानकारी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से जारी ताजा आंकडों से मिली है. जनवरी-दिसंबर 2020 के दौरान वाहनों का कुल एक्सपोर्ट 3865138 यूनिट का रहा. 2019 में वाहनों का एक्सपोर्ट 4763960 यूनिट का रहा था.  ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में गिरावट की प्रमुख वजहों में से एक यात्री वाहनों के एक्सपोर्ट में गिरावट रही.

2020 में यात्री वाहनों का एक्सपोर्ट 39.38 फीसदी गिरकर 428098 यूनिट रहा. 2019 में यह 706159 यूनिट का रहा था. पैसेंजर कारों का एक्सपोर्ट 2020 में 47.89 फीसदी घटकर 276808 यूनिट का रहा, 2019 में यह 531226 यूनिट का रहा था. यूटिलिटी व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 12.60 फीसदी गिरकर 149842 यूनिट पर आ गया, जो 2019 में 171440 यूनिट का रहा था.

Advertisment

टूव्हीलर्स का एक्सपोर्ट 13% गिरा

सियाम का कहना है कि टूव्हीलर्स का एक्सपोर्ट भी 2020 में कम रहा. यह 12.92 फीसदी की गिरावट के साथ 3006589 यूनिट रहा. 2019 में टूव्हीलर्स का एक्सपोर्ट 3452483 यूनिट रहा. स्कूटरों का एक्सपोर्ट 37.28 फीसदी गिरकर 233327 यूनिट रहा. मोटरसाइकिलों का एक्सपोट 9.87 फीसदी गिरकर 2020 में 2764301 यूनिट का रहा.

कमर्शियल व्हीकल्स के निर्यात को 37% झटका

थ्रीव्हीलर्स का एक्सपोर्ट 2020 में 27.71 फीसदी गिरकर 382756 यूनिट रहा. 2019 में थ्री व्हीलर्स का एक्सपोर्ट 529454 यूनिट रहा था. सियाम ने कहा कि 2020 में कमर्शियल व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 36.80 फीसदी गिरकर 44687 यूनिट रहा, जो 2019 में 70702 यूनिट रहा था.

Automobiles