scorecardresearch

Price Hike Alert: मारुति की कोई कार है पसंद तो जल्द खरीद लें, कंपनी इस महीने बढ़ाएगी सभी मॉडल्स की कीमतें

Price Hike Alert: अगर खुद के लिए मारुति की कार खरीदनी है तो जल्द से जल्द खरीद लें क्योंकि देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

Price Hike Alert: अगर खुद के लिए मारुति की कार खरीदनी है तो जल्द से जल्द खरीद लें क्योंकि देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

author-image
FE Online
New Update
india largest carmaker Maruti Suzuki to hike vehicle prices this month

पिछले कुछ वर्षों में गाड़ियों की लागत इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते प्रभावित हो रही है. (Image- Reuters)

Price Hike Alert: अगर खुद के लिए मारुति की कार खरीदनी है तो जल्द से जल्द खरीद लें क्योंकि कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) इसकी कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही है. मारुति ने आज बुधवार (6 अप्रैल) इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते अपने पूरे मॉडल रेंज यानी कि सभी मॉडल की कारों के दाम बढ़ाने की योजना की जानकारी दी है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है. हालांकि अभी तक यह नहीं तय हुआ कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी.

मॉडल के हिसाब से बढ़ेंगी कीमतें

पिछले कुछ वर्षों में गाड़ियों की लागत इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते प्रभावित हो रही है. ऐसे में कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि इसके चलते गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया है. मारुति सुजुकी ने इस महीने अप्रैल में कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है और यह बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से होगी. कंपनी पहले ही जनवरी 2021 से मार्च 2022 के बीच लागत बढ़ने के चलते अपनी कारों की कीमतें 8.8 फीसदी तक बढ़ा चुकी है.

Advertisment

Auto Sales March Data: इलेक्ट्रिक पार्ट्स की किल्लत ने घटाई Maruti-Hyundai की थोक बिक्री; लेकिन Tata Motors-Kia ने हासिल किया नया मुकाम

चिप की किल्लत ने घटाई मारुति की थोक बिक्री

इलेक्ट्रिक पार्ट्स की किल्लत के चलते पिछले महीने मार्च 2022 में गाड़ियों का उत्पादन प्रभावित रहा. इसके चलते देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की थोक बिक्री मार्च में गिर गई. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने डीलर्स के पास 1,43,899 गाड़ियां ही भेजी जो पिछले साल में मार्च 2021 के मुकाबले 7 फीसदी कम रहा. हालांकि पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 में 13 फीसदी बढ़कर 16,52,653 यूनिट्स रही. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की सप्लाई कब तक होगी, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है तो मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में भी उत्पादन प्रभावित हो सकता है.

Auto Sales: चिप शॉर्टेज के चलते पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 5% घटी, मार्च में कंपनियों ने बेची 271,358 गाड़ियां

(Input: PTI)

Maruti Suzuki