/financial-express-hindi/media/post_banners/nW8SN2YudxHgMXJHR572.jpg)
मिड साइज का प्रीमियम स्कूटर BMW C 400 GT देश का सबसे महंगा स्कूटर है जिसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) प्राइस 9.95 लाख रुपये से शुरू है.
Most Expensive Scooter in India: देश का सबसे महंगा स्कूटर BMW C 400 GT लॉन्च हो गया है. दुनिया की जानी मानी कंपनी बीएमडब्ल्यू के इस स्कूटर का दाम देश में बिकने वाली कई कारों से भी ज्यादा है. मिड साइज के प्रीमियम स्कूटर BMW C 400 GT की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है. यह स्कूटर भारत में नहीं बन रहा है, बल्कि इसे पूरी तरह असेंबल करने के बाद इंपोर्ट किया जा रहा है. मंगलवार 12 अक्टूबर को लॉन्च किए गए इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो गई है.
यह स्कूटर दो रंगों में मिलेगा - अल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर इतना दमदार है कि सिटी ड्राइविंग के साथ ही साथ लंबी यात्रा के लिए भी इसकी सवारी की जा सकती है. भारत में इसे सीधी टक्कर देने वाला कोई और स्कूटर फिलहाल बाजाार में मौजूद नहीं है. इस प्रीमियम स्कूटर के कुछ खास खूबियों की जानकारी नीचे दी जा रही है.
Hero Electric Scooter को अब फ्री में लाइए अपने घर, कंपनी ने इस शानदार ऑफर का किया ऐलान
BMW C 400 GT के फीचर्स व स्पेशिफिकेशंस
- बीएमडब्ल्यू के नए मैक्सी स्कूटर में 3500सीसी का बीएस6 इंजन है जो वाटर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, फोर स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड है.
- यह इंजन अधिकतम 7500rpm (रिवॉल्यूशंस प्रति मिनट) पर 34ps का पावर और 5750 rpm पर 35Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है.
- यह स्कूटर सीवीटी (कंटिन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन) से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर अधिकतम 139 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.
- इस मैक्सी स्कूटर में आगे की तरफ 15-इंच (120/70 R15) और पीछे 14-इंच (150/70 R14) के टायर लगे हैं.
- इसके फ्रंट में 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ड्युअल डिस्क ब्रेक और रीयर में 1-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर वाला सिंगल डिस्क ब्रेक लगा है. इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है.
- इस स्कूटर का वजन 202 किलो ग्राम है.
- फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट है.
- स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, ऑप्शनल हीटेड ग्रिप्स और सीट और बीएमडब्ल्यू मोटरैड कनेक्टिविटी से लैस 6.5 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले मौजूद है.
(आर्टिकल: शक्तिनाथ झा)