scorecardresearch

Auto Sales: ऑटो सेक्‍टर में जोरदार डिमांड, रिटेल बिक्री 26% बढ़कर रिकॉर्ड लेवल पर, रजिस्‍ट्रेशन में भी तेजी

FADA Auto Sales: नवंबर में वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 23,80,465 यूनिट रही. यह नंवबर, 2021 के 18,93,647 यूनिट के आंकड़े से 26 फीसदी अधिक है.

FADA Auto Sales: नवंबर में वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 23,80,465 यूनिट रही. यह नंवबर, 2021 के 18,93,647 यूनिट के आंकड़े से 26 फीसदी अधिक है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Auto Sales: ऑटो सेक्‍टर में जोरदार डिमांड, रिटेल बिक्री 26% बढ़कर रिकॉर्ड लेवल पर,  रजिस्‍ट्रेशन में भी तेजी

Auto Sales: देश में वाहनों की रिटेल बिक्री में नवंबर माह में जोरदार उछाल आया है.

FADA Auto Sales Data: देश में वाहनों की रिटेल बिक्री में नवंबर माह में जोरदार उछाल आया है. वहीं पैसेंजर व्‍हीकल्‍स, टू व्‍हीलर्स और कमर्शियल व्‍हीकल्‍स के रजिस्‍ट्रेशन में भी विशेष तेजी रही है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. नवंबर में वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 23,80,465 यूनिट रही. यह नंवबर, 2021 के 18,93,647 यूनिट के आंकड़े से 26 फीसदी अधिक है.

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा कि नवंबर 2022, भारतीय ऑटो इंडस्‍ट्री के इतिहास में सर्वाधिक रिटेल बिक्री वाला महीना बन गया है. इससे पहले मार्च 2020 एक अपवाद था, जब रिटेल बिक्री बीएस-4 का स्थान बीएस-6 द्वारा लिए जाने के कारण बढ़ी थी.

Advertisment

Snapdeal IPO Plan: स्नैपडील ने आईपीओ लाने की योजना टाली, Zomato, Paytm जैसे शेयरों का हाल देखकर लिया फैसला

वेडिंग सीजन में बनी हुई है डिमांड

उन्होंने कहा कि फेस्टिव सीजन के खत्म होने और वेडिंग सीजन शुरू होने से बिक्री में मोमेंटम बना हुआ है. पिछले महीने पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की रिटेल बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 3 लाख यूनिट के पार पहुंच गई. इसका कारण मॉडल्‍स की बेहतर उपलब्धता, नए वाहन बाजार में आना और रूरल इलाकों से डिमांड आना है.

किस सेग्‍मेंट में कितनी सेल्‍स

पिछले महीने पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की कुल रिटेल बिक्री 3,00,922 यूनिट रही है जो नवंबर 2021 में 2,48,052 यूनिट थी. इसी तरह टू व्‍हीलर्स का रजिस्‍ट्रेशन पिछले महीने 24 फीसदी के उछाल के साथ 18,47,708 यूनिट पर पहुंच गया. यह आंकड़ा नवंबर, 2021 में 14,94,797 यूनिट रहा था. नवंबर में कमर्शियल वाहनों की रिटेल बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 79,369 यूनिट रही. एक साल पहले समान महीने में यह 59,765 यूनिट रही थी. नवंबर, 2022 में तिपहिया और ट्रैक्टर की बिक्री में 81 फीसदी और 57 फीसदी का उछाल आया.

फिलहाल फाडा के ये आंकड़े ऑटो सेक्‍टर के लिए पॉजिटिव हैं. बता दें कि कोविड 19 के दौर में सेक्‍टर को बहुत ज्‍यादा दबाव का सामना करना पड़ा था. लॉकडाउन में सेल्‍स जहां जीरों के लेवल पर आ गई थी. वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद सप्‍लाई को लेकर दिक्‍क्‍तें बढ़ीं. सप्‍लाई चेन टूटने और चिप शॉर्टेज के चलते प्रोडक्‍शन पर अच्‍छा खासा असर आ गया.

Automobiles Auto Sales Auto Industry Passenger Vehicle Sales