scorecardresearch

Kia Sonet की तस्वीरें आईं सामने, दमदार लुक के साथ हाईटेक इंटीरियर

किया सोनेट 7 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च होने जा रही है. इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलने वाले हैं.

किया सोनेट 7 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च होने जा रही है. इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलने वाले हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
Interior and exterior images of upcoming Kia Sonet released ahead of world premiere on August 7

Interior and exterior images of upcoming Kia Sonet released ahead of world premiere on August 7 कंपनी ने इस गाड़ी को सबसे पहले Auto Expo 2020 में कॉन्सेप्ट कार के तौर पर शोकेस किया था.

किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने गुरुवार को अपनी नई आ रही सोनेट (Sonet) कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें जारी कीं. किया सोनेट 7 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने इस गाड़ी को सबसे पहले Auto Expo 2020 में कॉन्सेप्ट कार के तौर पर शोकेस किया था. किया सोनेट में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलने वाले हैं.

Advertisment

Sonet, किया मोटर्स का भारत में तीसरा मॉडल होगी. इससे पहले कंपनी Seltos और Carnival को उतार चुकी है. Sonet की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.5 लाख से 12 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है. Sonet की टक्कर प्रमुख रूप से Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport, Mahindra XUV300 और Tata Nexon से होगी.

फीचर्स

Interior and exterior images of upcoming Kia Sonet released ahead of world premiere on August 7

भारत में बनी Kia Sonet में स्टाइलिश सेंटर कंसोल होगा. सोनेट का इंटीरियर मॉडर्न व वाइब्रेंट होगा. हाई क्वालिटी मैटेरियल्स से बने कार के डैशबोर्ड में सोनेट ओनर को कई यूजर फ्रेंडली फीचर्स मिलेंगे, जैसे- मोबाइल डिवाइस व अन्य सामान स्टोर करने के लिए टू लेयर ट्रे. सोनेट में फर्स्ट इन सेगमेंट 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन हाइटेक डिजिटल डिस्प्ले होगा. यह Android Auto व Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा. सोनेट में भी सेल्टोस की तरह UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी होगी, जिससे कार कई कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी.

किया सोनेट की बोल्ड डिजाइन में टाइगर नोज ग्रिल, थ्री डायमेंशनल स्टेपवैल जियोमेट्रिक ग्रिल मेश शामिल हैं. इस कार के अन्य फीचर्स में स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स, LED हैडलैंप्स, साउंड मूड लाइटिंग, LED टेल लैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप आदि शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स शामिल हैं.

कोरोना डॉकडाउन ने मारुति को दिया जोरदार झटका, शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पहली बार हुआ घाटा

संभावित इंजन विकल्प

Kia Sonet में 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प रह सकते हैं. पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और IMT ट्रांसमिशन विकल्प मिल सकता है. इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है. Sonet के डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. इसके अलावा एक 1.0 लीटर GDi, 2 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प भी मिल सकता है, जिसके साथ ट्रांसमिशन 7 स्पीड DCT रह सकता है.