scorecardresearch

iVOOMi एनर्जी ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और Jeet, 82,999 रुपये है शुरुआती कीमत, चेक करें डिटेल

iVOOMi Energy S1 & Jeet Electric Scooter: कंपनी का दावा है कि ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं.

iVOOMi Energy S1 & Jeet Electric Scooter: कंपनी का दावा है कि ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
iVOOMi Jeet, S1 electric scooters launched: Prices start at Rs 82,999, Detail

iVOOMi एनर्जी ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं.

iVOOMi Energy S1 & Jeet Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी iVOOMi एनर्जी ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. कंपनी ने आज अपने दो मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi S1 और Jeet सीरीज को पेश किया, जिनकी शुरुआती कीमत 82,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का दावा है कि उसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में क्या खास है.

Tata Altroz Automatic कार भारत में लॉन्च, 8.10 लाख रुपये शुरुआती कीमत, चेक करें फीचर्स समेत पूरी डिटेल

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Advertisment
publive-image

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसे सिंगल वेरिएंट में 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह 2kW इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जिसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटे है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 2kWh स्वैपेबल Li-ion बैटरी पैक मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 115 किमी तक चल सकता है. यह 3-4 घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. इसका कर्ब वेट 75 किलो है.

iVOOMi Jeet इलेक्ट्रिक स्कूटर

publive-image

iVOOMi Jeet इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और प्रो में खरीद सकते हैं. स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 82,999 रुपये और प्रो वैरिएंट की कीमत 92,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. स्टैंडर्ड iVOOMi Jeet इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5kWh का बैटरी पैक मिलता है जबकि Pro वेरिएंट में 2kWh की बड़ी यूनिट है. कंपनी का दावा है कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 130 किमी तक चल सकते हैं. iVOOMi Jeet सीरीज तीन रंगों में उपलब्ध है- रेड, ब्लू और ग्रे.

गुजरात में तैयार होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी, सुजुकी मोटर ने किया 10,445 करोड़ रुपये के निवेश का एलान

कंपनी का बयान

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, iVOOMi एनर्जी के फाउंडर और एमडी सुनील बंसल ने कहा, “दो साल के रिसर्च और डेवलपमेंट के बाद हमारी टीम ने ऐसे प्रोडक्ट्स को डेवलप और डिज़ाइन किया है, जो भारतीय सड़कों और इको-सिस्टम के हिसाब से बेहतर हैं. हम इंडियन कस्टमर्स और उनकी ड्राइविंग कंडीशन को समझते हैं.”

(Article: Shakti Nath Jha)

Electric Scooters Electric Scooter Auto Industry Electric Vehicles