scorecardresearch

2025 में जगुआर की पहली EV होगी लान्च, कंपनी इलेक्ट्रिक लग्जरी ब्रांड में बदलने के लिए है तैयार: JLR चेयरमैन

Jaguar First EV: जगुआर लैंड रोवर 2008 से टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है.

Jaguar First EV: जगुआर लैंड रोवर 2008 से टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jaguar electric

Jaguar Electric Vehicle: जेएलआर के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बताया कि सप्लाई चेन दुरूस्त किए जाने के बाद कंपनी नई रेंज रोवर (Range Rover), रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) और डिफेंडर व्हीकल्स (Defender vehicles) का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है. (Representative Image)

Jaguar Evolution Into All-Electric Brand on Track; New Model Launches Slated in 2025 says JLR Chairman: कार बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी जगुआर 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी. इसकी जानकारी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover-JLR) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran, Chairman, JLR) ने दी है. कंपनी की 2022-23 के लिए एनुअल रिपोर्ट जारी करते हुए JLR चेयरमैन ने शेयरधारकों को बताया कि जगुआर अब मॉडर्न लग्जरी ब्रांड में बदलने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि कंपनी का इलेक्ट्रिक लग्जरी ब्रांड में रुपांतरण तय योजना के अनुसार जारी है. इस दौरान 2025 में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होने की भी बात उन्होंने कही.

2008 से टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है JLR

जगुआर लैंड रोवर 2008 से टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. चंद्रशेखरन ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में ब्रांड को मुश्किल कारोबारी माहौल का सामना करना पड़ा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी जैसे कई मुद्दे शामिल थे. चंद्रशेखरन ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के बाद जेएलआर को सेमीकंडक्टर की कमी और ऊर्जा आपूर्ति में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 

Advertisment

Also Read:15 जून को गुजरात पहुंच सकता है ‘बिपरजॉय’ तूफान, IMD का अलर्ट जारी, देश के इन हिस्सों में दिखेगा असर

रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट का प्रोडक्शन बढ़ा

चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शेयरधारकों को बताया कि इस संदर्भ में, मुझे खुशी है कि कंपनी अपनी बदलाव की यात्रा में अच्छी तरह आगे बढ़ रही है और खुद को एक मॉडर्न लग्जरी व्हीकल बिजनेस बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों से निपटने के लिए किए गए उपायों के नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं, और कंपनी ने नई रेंज रोवर (Range Rover), रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) और डिफेंडर व्हीकल्स (Defender vehicles) का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है. एन चंद्रशेखरन ने जगुआर और लैंड रोवर के आपसी सहयोग और दोनों की सक्रिय साझेदारी के तहत हो रहे कामकाज सराहा और कहा कि इससे जगुआर लैंड रोवर टाटा ग्रुप की कंपनियों में तालमेल का फायदा उठाने में सक्षम हो गया है.

Jaguar Land Rover India Jaguar Land Rover