scorecardresearch

CRETA, GRAND i10, SANTRO जैसी कारें सस्ते में खरीदने का मौका, Hyundai दे रही है 2.50 लाख रु तक के फायदे

2020 के पहले महीने जनवरी में भी कार कंपनियां ग्राहकों को सस्ते में गाड़ी खरीदने का मौका दे रही हैं.

2020 के पहले महीने जनवरी में भी कार कंपनियां ग्राहकों को सस्ते में गाड़ी खरीदने का मौका दे रही हैं.

author-image
Ritika Singh
New Update
January offer on hyundai cars, upto 2.50 lakh rupee benefits on creta, grand i10, santro, XCENT, ELITE i20, VERNA, TUCSON

January offer on hyundai cars, upto 2.50 lakh rupee benefits on creta, grand i10, santro, XCENT, ELITE i20, VERNA, TUCSON

2020 के पहले महीने जनवरी में भी कार कंपनियां ग्राहकों को सस्ते में गाड़ी खरीदने का मौका दे रही हैं. इसके लिए डिस्काउंट व फायदों की पेशकश की जा रही है. देश की नंबर 2 कार कंपनी हुंडई (Hyundai) भी इस मामले में पीछे नहीं है. कंपनी ने जनवरी ऑफर की पेशकश शुरू कर दी है. अगर आप Hyundai की कार खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त 2.50 लाख रुपये तक के फायदों का लाभ ले सकते हैं. वहीं अगर EMI पर खरीदने का मन है तो पहले साल के लिए EMI का सबसे कम लेवल 1234 रु/लाख है. आइए जानते हैं अलग-अलग कारों पर फायदों के बारे में डिटेल…

Advertisment

XCENT: हुंडई एक्सेंट की ​एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.81 लाख रुपये से 8.79 लाख रुपये के बीच है. इस वक्त इस कार पर 95000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. ये फायदे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा चुनिंदा वेरिएंट्स पर स्पेशल ऑफर की भी पेशकश की जा रही है, जो कि कॉरपोरेट्स और एसएमई के लिए है.

ELITE i20: इस कार पर जनवरी ऑफर के तहत 65000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर ये फायदे मिलेंगे. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से 9.41 लाख रुपये तक है.

SANTRO: इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 55000 रुपये तक के फायदे हैं. सैंट्रो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.57 लाख से 5.98 लाख रुपये तक है.

Renault खाली कर रही है Duster का स्टॉक, 1.5 लाख रु तक सस्ते में खरीदने का मौका

VERNA: हुंडई की नेक्स्ट जनरेशन वेरना की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 8.17 लाख से 14 लाख रुपये तक है. इस कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर जनवरी माह में 60000 रुपये तक के फायदे उपलब्ध हैं.

GRAND i10: ग्रैंड i10 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 75000 रुपये तक के फायदे हैं. इस कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.86 लाख से 6.57 लाख रुपये तक है.

GRAND i10 NIOS: इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 20000 रुपये और डीजल वेरिएंट पर 40000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. GRAND i10 NIOS की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक है.

TUCSON: हुंडई टकसन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 18.76 लाख से 27 लाख रुपये तक है. इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं.

CRETA: हुंडई क्रेटा के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 115000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. इस कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 10 लाख रुपये से 15.72 लाख रुपये तक है.

(नोट: डिस्काउंट और फायदे अलग-अलग जगहों और वेरिएंट्स पर अलग-अलग हो सकते हैं. अधिक जानकारी निकटतम कार डीलर से हासिल की जा सकती है.)

Hyundai Motor India