/financial-express-hindi/media/post_banners/CSSl23GF3h8ofH3jhvFc.jpg)
Image: Reuters
Image: Reutersहोंडा (Honda) कारों पर जनवरी माह के ऑफर्स की शुरुआत हो गई है. ग्राहक अमेज, सिविक, सिटी, सीआर—वी जैसी होंडा कारों पर 5 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. पुरानी कार के एक्सचेंज पर अतिरिक्त डिस्काउंट, चुनिंदा मॉडल्स पर एक्सटेंडेड वारंटी, एक्सेसरीज और होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम की भी पेशकश की जा रही है. कुछ कारों के मामले में छूट 2019 और 2020 दोनों तरह के मॉडल्स पर है. होंडा के ऑफर का फायदा 31 जनवरी 2020 तक लिया जा सकता है. आइए जानते हैं होंडा की किस कार पर कितनी छूट हासिल की जा सकती है...
Honda Amaze:
होंडा अमेज 2019 मॉडल पर 42000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इस कार के ACE एडिशन को छोड़ अन्य सभी मॉडल्स के मामले में पुरानी कार के एक्सचेंज पर चौथे और 5वें साल की 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है. 30000 रुपये का अतिरिक्त डिस्कांउट भी है. ​एक्सचेंज ऑफर के बिना नई Amaze खरीदने पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल के लिए 16000 रुपये का होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम का लाभ लिया जा सकता है.
होंडा अमेज के साल 2020 मॉडल्स के मामले में Ace एडिशन को छोड़ अन्य सभी पर पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 12000 रुपये की चौथे और 5वें साल की एक्सटेंडेट वारंटी और 20000 रुपये की अतिरिक्त छूट है. एक्सचेंज के बिना नई अमेज खरीदने पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल के लिए 8000 रुपये का होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम का फायदा लिया जा सकता है.
ACE एडिशन 2019 मॉडल Amaze के मामले में पुरानी कार के बदले नई अमेज खरीदने पर 30000 रुपये की अतिरिक्त छूट एक्सचेंज के बिना नई कार लेने पर 3 साल के लिए 16000 रुपये का होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम मिल रहा है.
Honda City
इस कार पर 62000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. होंडा सिटी के 2019 ईयर मॉडल के सभी BS IV मॉडल्स, पेट्रोल SV MT/V MT/V CVT व VX MT/VX CVT/ZX MT/ZX CVT- BS VI मॉडल्स पर 32000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 30000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है.
2020 ईयर मॉडल वाली होंडा सिटी के पेट्रोल SV MT/V MT/V CVT BSVI मॉडल्स पर 25000 रुपये तक की नकद छूट और एक्सचेंज पर 20000 रुपये की अतिरिक्त छूट है. VX MT/VX CVT/ZX MT/ZX CVT BSVI मॉडल्स पर 27000 रुपये की नकद छूट और एक्सचेंज पर 25000 रुपये की अतिरिक्त छूट है.
Honda BR-V
इस गाड़ी पर 1.10 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. Honda BR-V के 2019 ईयर मॉडल्स के मामले में S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल को छोड़ अन्य सभी पर पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 33500 रुपये तक की नकद छूट, 50000 रुपये की अतिरिक्त छूट, 26500 रुपये की एक्सेसरीज मिल रही है. एक्सचेंज के बिना नई कार खरीदने पर 33500 रुपये तक की नकद छूट, 36500 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही है. S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल BR-V 2019 ईयर मॉडल पर एक्सचेंज के तहत 50000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा लिया जा सकता है.
Honda BR-V के 2020 ईयर मॉडल के मामले में S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल को छोड़ अन्य सभी मॉडल्स पर पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 28500 रुपये तक की नकद छूट, 45000 रुपये की अतिरिक्त छूट और 26500 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही है. बिना एक्सचेंज नई गाड़ी लेने पर 28500 रुपये तक की नकद छूट और 31500 रुपये की एक्सेसरीज का फायदा लिया जा सकता है. S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल BR-V के 2020 ईयर मॉडल पर एक्सचेंज के तहत 40000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है.
Honda Civic
इस कार पर 2.50 लाख रुपये तक के फायदों का लाभ लिया जा सकता है. 2019 ईयर मॉडल के मामले में सभी डीजल वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक, पेट्रोल V CVT मॉडल पर 1.25 लाख रुपये तक की नकद छूट है. पेट्रोल VX CVT मॉडल पर 1 लाख रुपये तक की छूट और कार एक्सचेंज पर 25000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है. पेट्रोल ZX CVT मॉडल पर 50000 रुपये तक की नकद छूट और एक्सचेंज पर 25000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंंट है. सिविक के 2020 ईयर मॉडल के मामले में सभी डीजल मॉडल्स पर 2 लाख रुपये तक की नकद छूट की पेशकश की जा रही है.
Honda CR-V
इस कार पर 5 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. साल 2018 और 2019 के डीजल 1.6 4WD 9AT मॉडल पर 5 लाख रुपये तक की नकद छूट और गारंटीड वैल्यू बायबैक मिल रहा है. डीजल 1.6 2WD 9AT मॉडल पर 4 लाख रुपये तक की नकद छूट और गारंटीड वैल्यू बायबैक की पेशकश की जा रही है.
Jazz और WR-V
| कार का नाम | मॉडल ईयर | कैश डिस्काउंट | एक्सचेंज पर अतिरिक्त डिस्काउंट |
| Jazz | 2019 | 25000 रु तक | 25000 रु तक |
| 2020 | 20000 रु तक | 20000 रु तक | |
| WR-V | 2019 | 25000 रु तक | 20000 रु तक |
| 2020 | 20000 रु तक | 15000 रु तक |
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us