/financial-express-hindi/media/post_banners/l7WxPKHXQIriLsDnBU8t.jpg)
Jeep Care Festival: देश में फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. (Photo Express)
Jeep Care Festival: देश में फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. इस सीजन को देखते हुए ऑटो कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर और बेनिफिट की पेशकश कर रही है. इसी क्रम में फेस्टिव सीजन को सेलिब्रेट करने के लिए जीप इंडिया (Jeep India) ने केयर फेस्टिवल (Jeep Care Festival) का एलान किया है.
केयर फेस्टिवल में छूट के साथ चीजें खरीदने का होगा मौका
जीप के शौकीनों में रोमांच की भावना जगाने के लिए खास तरह ऑफर के साथ 'केयर फेस्टिवल की घोषणा की गई है. जीप केयर फेस्टिवल के दौरान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 के बीच ग्राहकों को भारतभर में जीप के किसी भी शोरूम पर डिस्काउंट, ऑफर और अन्य बेनिफिट के साथ केयर प्रोडक्ट, एक्सेसरीज़, मर्चेंडाइज जैसे तमाम चीजें बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. ऐसे में इन डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है.
Also Read: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार हराया, अहमदाबाद में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत
जीप केयर फेस्टिवल की ये है खूबियां
जीप केयर फेस्टिवल के तहत खरीदारों के लिए जीप के शोरूम पर कॉम्पलीमेंटरी व्हीकल हेल्थ पैकेज (Complimentary 40-point vehicle health package) उपलब्ध कराए जाएंगे. इस दौरान फ्री एलायनमेंट (Free alignment), बैलेंसिंग (balancing) और टायर रिप्सेलमेंट (tyre replacement) उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन अप्लाइंटमेंट लेने वालों को गिफ्ट मिलेंगे. इसके अलाव कई प्रोडक्ट और एक्सेसरीज पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी.फेस्टिव में कार केयर प्रोडक्ट (Car Care Products) 15 फीसदी की छूट के साथ बेची जाएगी. वहीं चुनिंदा एक्सेसरीज पर 10 फीसदी की डिस्काउंट, मर्चेंडाइज पर 20 फीसदी, लेबर चार्ज पर 10 फीसदी की छूट होगी. इस फेस्टिवल में प्रचार कैंप की सुविधा होगी. हालांकि इसके लिए बेसिक सर्विस पैकेज (डीजल और पेट्रोल) 3,750 रुपये से 4,099 रुपये के बीच है.