scorecardresearch

2024 Jeep Compass देश में लॉन्च, नई SUV अब 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से है लैस, चेक करें खूबियां

2024 Jeep Compass: 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई नई जीप इंडिया की कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 23.99 लाख रुपये से शुरू है.

2024 Jeep Compass: 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई नई जीप इंडिया की कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 23.99 लाख रुपये से शुरू है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2024 Jeep Compass

2024 Jeep Compass: नई कंपास SUV कई ट्रिम विकल्प- स्पोर्ट (Sport), लॉन्गिट्यूड/लॉन्गिट्यूड प्लस (Longitude/ Longitude Plus), लिमिटेड (Limited), ब्लैकशार्क (BlackShark) और मॉडल एस (Model S) में उपलब्ध है. (Photo Express)

Jeep Compass 9-Speed AT Diesel Launched in India: नई जीप कंपास (2024 Jeep Compass) भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. अब यह कॉम्पैक्ट SUV 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AT) के साथ डीजल इंजन से लैस है. जीप इंडिया ने भारत जैसे उभरते बाजारों को ध्यान में रखते हुए अपनी नई कंपास को तैयार किया है. भारतीय बाजार में नई जीप कंपास की कीमत अब 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस पापुलर कार की कीमत 23.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

2024 Jeep Compass: ट्रिम और कलर वेरिएंट

नई कंपास कई ट्रिम विकल्प- स्पोर्ट (Sport), लॉन्गिट्यूड/लॉन्गिट्यूड प्लस (Longitude/ Longitude Plus), लिमिटेड (Limited), ब्लैकशार्क (BlackShark) और मॉडल एस (Model S) में उपलब्ध है. कलर वेरिएंट की बात करें तो 2024 जीप कंपास कुल 7 कलर विकल्प-पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, टेक्नो मेटालिक ग्रीन, एक्सोटिका रेड, ग्रिगियो मैग्नेसियो ग्रे, मिनिमल ग्रे और गैलेक्सी ब्लू में उपलब्ध है.

Advertisment

Also Read: Jupiter Hospital का स्‍टॉक आज लिस्टिंग पर दे सकता है 34% रिटर्न, आपको भी अलॉट हुए हैं शेयर तो बनाए रखें नजर

2024 Jeep Compass: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई जीप कंपास डीजल कार में चार-सिलेंडर 2.0-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इनलाइन इंजन दिया गया है. यह डीजल इंजन 168bhp का पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है. लेटेस्ट कंपास डीजल कार दो गियरबॉक्स विकल्प- मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आती है. जीप इंडिया का दावा है कि न्यू जनरेशन कंपास महज 9.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

2024 Jeep Compass: फीचर्स और एंटीरियर

2024 जीप कम्पास में अपडेटेड ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और 18-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं, इसमें ब्लैकशार्क एडिशन की तरह एक नया शेड भी दिए गए हैं. नई जीप कंपास में इग्नाइट रेड और ब्लैक एंटीरियर भी नजर आते हैं. अपनी लेटेस्ट कॉम्पैक्ट SUV में फ्रंट-एंड-रियर-स्ट्रट सिस्टम (front-and-rear-strut system) के लिए जीप ने फ़्रीक्वेंसी डंपिंग (frequency damping) और पूरी तरह से स्वतंत्र सस्पेंशन को भी फिर से ट्यून किया है. बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए एडवांस चेसिस कंट्रोल टेक्नोलॉजीज (Advanced Chassis Control Technologies) की पेशकश की है.

नई जीप कंपास के एंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25-इंच का फ्रेमलेस टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, 10.1-इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस ऐपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, फास्टर यूकनेक्ट 5, वायरलेस चार्जिंग पैड मिलते हैं.

Jeep Compass Jeep India