scorecardresearch

2022 Jeep Grand Cherokee भारत में लॉन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये, चेक करें डिटेल

2022 Jeep Grand Cherokee में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.

2022 Jeep Grand Cherokee में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Jeep Grand Cherokee

जीप इंडिया (Jeep India) ने देश में पांचवीं जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी (Grand Cherokee SUV) को लॉन्च कर दिया है.

2022 Jeep Grand Cherokee: जीप इंडिया (Jeep India) ने देश में पांचवीं जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी (Grand Cherokee SUV) को लॉन्च कर दिया है. इस कार की कीमत 77.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. एसयूवी देश में चुनिंदा जीप डीलरशिप पर उपलब्ध है और डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. कंपनी का दावा है कि नए मॉडल को बेहतर प्रदर्शन देने के लिए डिजाइन किया गया है.

Upcoming Electric Cars in 2023: इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है इरादा, अगले साल आ रही हैं Altroz EV समेत ये गाड़ियां

2022 Jeep Grand Cherokee: डिजाइन

Advertisment

2023 जीप ग्रैंड चेरोकी का एक्सटीरियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचे जाने वाले Grand Wagoneer जैसा दिखता है, जिसमें सिग्नेचर सेवन-स्लेट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप और एक प्रोमिनेंट बेल्ट लाइन है जो हेडलैंप से टेल लैंप तक है. ग्रैंड चेरोकी में एलईडी टेल लैंप और एक चंकी रियर बम्पर है. कुल मिलाकर, ग्रैंड चेरोकी के ट्रेडिशनल डिजाइन को बरकरार रखा गया है, हालांकि, यह मॉडर्न डिजाइन के साथ रिलेवेंट बने रहने के लिए डेवलप हुआ है. 2023 जीप ग्रैंड चेरोकी को इसके पहले के मॉडल के समान भारत में 5-सीटर फॉर्मेट में पेश किया गया है, जबकि ग्लोबल लेवल पर, ग्रैंड चेरोकी को ग्रैंड चेरोकी L नामक थ्री-रो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया गया है.

2022 Jeep Grand Cherokee: फीचर्स और इंजन

अन्य फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, हवादार सीटें और एक पावर्ड टेलगेट शामिल हैं. 2023 जीप ग्रैंड चेरोकी को स्टैंडर्ड 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मदद से 268 बीएचपी और 400 एनएम का टार्क जनरेट करता है. SUV में एक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है और इसमें ऑटो, स्पोर्ट, मड/सैंड और स्नो जैसे स्विचेबल टेरेन मोड भी हैं.

Hatchback vs Sedan vs SUV: हैचबैक, सिडान या एसयूवी? आपके लिए फिट है कौन सी कार, नई गाड़ी लेने से पहले सोच-समझकर करें फैसला

2022 Jeep Grand Cherokee: सेफ्टी फीचर्स समेत अन्य डिटेल

सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट में कई एयरबैग, एक्टिव ब्रेकिंग, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस पाथ डिटेक्शन, एक्टिव लेन मैनेजमेंट, एडवांस ब्रेक असिस्ट, पार्क व्यू रियर कैमरा, पार्कसेंस असिस्ट, TPMS, और वाशर के साथ 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा शामिल हैं. नई जीप ग्रैंड चेरोकी का भारत में मुकाबला Volvo XC90, Range Rover Velar, Mercedes-Benz GLE, Audi Q7 और BMW X5 से होगा. कंपटिशन के बीच, Q7 और XC90 के अलावा, जिसमें थ्री-रो सीटिंग है, अन्य सभी को पांच-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाता है.

Jeep Grand Cherokee Jeep India Jeep