/financial-express-hindi/media/post_banners/pxyHHxbeKgJNUOtmvrRk.jpg)
जीप इंडिया (Jeep India) इस साल के मध्य में देश में अपनी 7-सीटर वाली SUV ‘जीप मेरिडियन’ (Jeep Meridian) को लॉन्च करने जा रही है.
Jeep Meridian: स्टेलंटिस समूह की इकाई जीप इंडिया (Jeep India) इस साल के मध्य में देश में अपनी 7-सीटर वाली SUV ‘जीप मेरिडियन’ (Jeep Meridian) को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसका एलान करते हुए कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ जीप मेरिडियन उसकी देश में सात सीटों वाली पहली SUV कार होगी. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इस गाड़ी को जीप कमांडर (Jeep Commander) के नाम से जाना जाता है. कंपनी ने कहा है कि इस गाड़ी को 2022 के मध्य में उतारा जाएगा और इसके साथ ही कीमतों की घोषणा भी की जाएगी.
LIC IPO: पॉलिसी होल्डर हैं तो जल्द निपटाएं PAN Card से जुड़ा ये काम, डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर
भारतीय ग्राहकों के हिसाब से किया गया है तैयार
स्टेलंटिस इंडिया के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर रोलैंड बाउचर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जीप ब्रांड की पहचान अपनी क्षमता वाली एसयूवी के जरिये है. हम जीप मेरिडियन के जरिये भारत में भी इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस गाड़ी को खास तौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है.
5,000 किलोमीटर दूरी तय कर की गई टेस्टिंग
जीप इंडिया के हेड निपुण जे महाजन ने कहा कि कंपनी ने एसयूवी का कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर हर तरह के इलाके में टेस्टिंग किया है. इसके प्रदर्शन का परीक्षण करने के लिए 5,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई. उन्होंने कहा कि इस गाड़ी का परीक्षण निर्माण गुणवत्ता के अलग-अलग मानकों पर किया गया है.
Auto Sales: जनवरी में 8% घटी यात्री वाहनों की बिक्री, लेकिन निर्यात 9.6% बढ़कर 40787 यूनिट
जीप इंडिया का कहना है कि भारतीय बाजार के लिए इस मॉडल की अहमियत को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी के लिए 70 अलग-अलग नामों में से मेरिडियन नाम को चुना गया है. इस 7-सीटर SUV में वही 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन होगा जो Compass में भी है. हालांकि, मेरिडियन में 200 hp की पावर की उम्मीद है. जीप मेरिडियन एक फुल साइज 4X4 एसयूवी होगी.
(Article: Shakti Nath Jha)