scorecardresearch

Joy e-Bike Mihos की बुकिंग आज से शुरू, मार्च 2023 में होगी डिलीवरी, चेक करें कीमत समेत बाकी डिटेल

Joy e-Bike Mihos Booking : ई-स्कूटर Mihos में 2.5 kWh बैटरी लगी है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर का रेंज देगी.

Joy e-Bike Mihos Booking : ई-स्कूटर Mihos में 2.5 kWh बैटरी लगी है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर का रेंज देगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
joy-e-bike-mihos

Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होने की संभावना है.

Mihos Electric Scooter Online Bookings Open Today: ज्वॉय ई-बाइक बनाने वाली कंपनी वार्ड विजार्ड (WardWizard) के हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस (Mihos) की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. बुकिंग शुरू होने की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को दी. वार्ड विजार्ड ने देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में अपनी नई ई-स्कूटर से लॉन्च की थी.

Joy e-Bike Mihos Bookings : फ्री में यहां से करा सकेंगे बुकिंग

वार्ड विजार्ड (WardWizard) की वेबसाइट से ई-स्कूटर Mihos की बुकिंग की जा सकती है. बुकिंग पूरी तरह फ्री है. इसके अलावा कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी का मन बना रहे ग्राहक पूरे देश में 600+ से अधिक अधीकृत शोरूम में जाकर ऑफलाइन भी Mihos की बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी ई-स्कूटर Mihos की डिलीवरी का विस्तार धीरे-धीरे करके बढ़ाएगी. मार्च 2023 में वार्ड विजार्ड टिकट लिए ग्राहकों को ई-स्कूटर Mihos डिलीवर शुरू कर देगी. याद रहें  फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में ई-स्कूटर Mihos की डिलीवरी पहले शुरू होगी.हालांकि शहरों के नाम काी जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisment

Mahindra XUV 400 को नीलामी में खरीदने का मौका, ऐसे लगा सकते हैं ऑनलाइन बोली, विनर को आनंद महिंद्रा खुद सौंपेंगे चाबी

Mihos Bookings Begun: नई ई-स्कूटर में ये है फीचर्स

हाल हीं आयोजित 2023 ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी में कंपनी ने अपनी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Mihos को 1.49 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में पेश किया था. पूरे देश में Mihos की बुकिंग कराए पहले 5000 ग्राहकों को कंपनी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत  में बेचेगी. Mihos को सड़क पर सुचारू रुप से दौड़ने और लंबे दिनों इस्तेमाल करने के लिए पॉली डाईसाइक्लोपेंटाडाइन (PDCPD) की मदद से  तैयार किया गया है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर Mihos के फीचर्स की बात करें तो इसमें 74V40Ah लिथियम ऑयन आधारित बैटरी लगी है. यह बैटरी 2.5 kWh पावर जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी की दावा है कि सिंगल चार्ज पर Mihos ई-स्कूटर  100 किलोमीटर दूरी की रेंज देगी. Mihos में लगी मोटर  यह बैटरी की मदद से 95 Nm का टॉर्क जनरेट करने सक्षम है. जानकारी के मुताबिक महज 7 सेकंड में Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी. इस ई-स्कूटर की अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Electric Scooters Electric Vehicles