/financial-express-hindi/media/post_banners/nP4mdEZXGudJJO6GLHeW.jpg)
Kartik Aaryan Car Collection: कार्तिक आर्यन ने अपनी मां को करीब 51 लाख रुपये की कीमत वाली ग्रीन मिनी कूपर एस (MINI Cooper S) कन्वर्टिबल गिफ्ट की थी.
Car Collection of Kartik Aaryan: बॉलीवुड के युवा अभिनेताओं में से एक और इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपनी शानदार एक्टिंग से अलग मुकाम हासिल करने वाले कार्तिक आर्यन महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. भूलभुलैया की सफलता के बाद जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की फिल्म शहजादा दिख सकती है. आइए जानते हैं उनकी कारों के कलेक्शन के बारे में जिसको देखकर एक समय के लिए आप भी चौक जाएंगे. उनके कार कलेक्शन में McLaren, Lamborghini और यहां तक कि एक Porsche भी शामिल है.
लेम्बोर्गिनी यूरस - 4.5 करोड़
अप्रैल 2021 में कोविड-19 से ठीक होने के बाद कार्तिक आर्यन ने खुद को 4.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक झिलमिलाती काली लेम्बोर्गिनी (Lamborghini urus) खरीदी थी. यह अल्ट्रा-लक्जरी SUV 4.0-लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन से लैश है. लेम्बोर्गिनी यूरस की अधिकतम गति 305 किमी प्रति घंटा है, जो इसे उपलब्ध सबसे तेज SUV बनाती है. यह महज 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
Ather Energy स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां
मैकलेरन जीटी - 4.75 करोड़
भूल भुलैया 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर हिट देने के बाद, कार्तिक आर्यन को भारत का पहला मैकलेरन जीटी (McLaren GT) मिला, जिसकी कीमत 4.75 करोड़ रुपये थी. टी-सीरीज़ के चेयरपर्सन और फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक को यह सुपरकार गिफ्ट की थी. भूल भुलैया 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. McLaren GT केवल 3.2 सेकंड में जीरो से 100 से अधिक की स्पीड छू सकती है. इस सुपरकार की टॉप स्पीड 327 किमी प्रति घंटा है और यह मिड-माउंटेड, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन से लैश है जो 611 बीएचपी और 630 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.
पोर्श 718 बॉक्सटर - 1.54 करोड़
कार्तिक आर्यन के पास एक लाल पोर्श 718 बॉक्सस्टर (Porsche 718 Boxster) भी है, जिसकी कीमत लगभग 1.54 करोड़ रुपये है. पोर्श 718 बॉक्सटर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा स्प्रिंट सिर्फ 4.9 सेकंड में कर लेता है. यह पोर्शे के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक है.
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज - 74 लाख
काले रंग की बीएमडब्ल्यू 5 (BMW 5) सीरीज को कार्तिक आर्यन की पहली लग्जरी कार बताया जा रहा है, जिसे उन्होंने अपनी पहली उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए खरीदा था. 'प्यार का पंचनामा' के अभिनेता ने यह कहा था कि जब वह स्कूल में थे तब उन्होंने बीएमडब्ल्यू खरीदने का सपना देखा था.
मिनी कूपर एस - 51 लाख
कार्तिक आर्यन ने अपनी मां को करीब 51 लाख रुपये की कीमत वाली ग्रीन मिनी कूपर एस (MINI Cooper S) कन्वर्टिबल गिफ्ट की थी. उन्हें इस स्पोर्टी कन्वर्टिबल में कई बार देखा गया है जो 189bhp और 280Nm का पीक टॉर्क देता है.