scorecardresearch

Kawasaki W175: भारत में कावासाकी ने लॉन्च अपनी नई रेट्रो बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

Kawasaki W175 की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये रखी गई है. यह बाइक कीमत के लिहाज से नई रॉयल एनफील्ड हंटर को टक्कर दे सकती है.

Kawasaki W175 की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये रखी गई है. यह बाइक कीमत के लिहाज से नई रॉयल एनफील्ड हंटर को टक्कर दे सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Kawasaki W175

Kawasaki W175 deliveries begin in India: RE Hunter 350 rival

Kawasaki W175: जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Kawasaki ने भारत में अपनी रेट्रो बाइक New Kawasaki W175 लॉन्च की है. भारत में Kawasaki W175 की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है. यानी यह बाइक नई रॉयल एनफील्ड हंटर के प्राइस रेंज की है. नई कावासाकी W175 का लुक और डिजाइन कंपनी के W800 मॉडल से बहुत मिलता-जुलता है.

Kawasaki W175 के राउंड हेडलाइट, राउंड टर्न सिग्नल, टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल समेत बहुत से फीचर्स एक जैसे हैं. मिलते हैं. यह बाइक एक रेट्रोल डिजाइन के साथ लॉन्च की गई है. ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट Kawasaki W175 को देखने में और भी शानदार बना देते हैं. Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वैरिएंट की कीमत 1.47 लाख रुपये है, जबकि इसके स्पेशल एडिशन रेड वैरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये रखी गई है.

Advertisment

CUET PG Results 2022: NTA ने जारी किये नतीजे, 6 उम्मीदवारों ने हासिल किये 100% अंक

कस्टमर को Kawasaki W175 में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ही 790 mm की ऊंचाई वाली सीट मिलेगी. इस बाइक की खासियत इसका हल्का वजन है, इस बाइक का कुल वजन 135kg है. Kawasaki W175 में 177cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है. बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स हैं, बाइक का 12.8 bhp का पावर इंजन 13.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने गहलोत को दी हिदायत, समर्थक विधायकों को अनुशासन में रखने को कहा

Kawasaki W175 में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक्स मिलता है. इसमें ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स लगाये गये हैं. सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी सिंपल है, जो एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप इंडिकेटर्स के साथ उपलब्ध है. कंसोल पर 6 वार्निंग लाइट्स हैं जो हाई-बीम, टर्न सिग्नल, न्यूट्रल समेत अन्य डिटेल्स बताती हैं. अगर आप बाइक के शौकीन हैं तो यह बाइक आप के लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है.

Two Wheelers Kawasaki India Bike