/financial-express-hindi/media/post_banners/chY9TqhKaygwx1lFxvjX.jpg)
Kawasaki New Adventure Bikes: KX रेंज में कावासाकी की नई एंट्री-लेवल KX65 हो गई है
कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में तीन नए एडवेंचर बाइक-KX65, KX112 और KLX 230 RS पेश किए. बाजार में नई मॉडल लॉन्च करके कंपनी ने अपने एडवेंचर रेंज का विस्तार किया है. जापान की ब्रांड कावासाकी भारतीय बाजार में अपनी तरह की बाइक का रेंज पेश करने वाली इकलौती मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है.
Kawasaki KX65: कीमत और स्पेसिफिकेशन
KX रेंज में कावासाकी का नया एंट्री-लेवल मॉडल KX65 हो गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये है. कावासाकी ने लेटेस्ट एडवेंचर बाइक KX65 को कंपीटीटिव मोटोक्रॉस इवेंट में शामिल होने के इच्छुक यंगस्टर और शौकिया राइडर को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है.
कावासाकी KX65 में लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 64cc का टू-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. यह इंजन स्टील सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम के भीतर फिट किया गया है. इसमें 33 मिमी का फोर्क्स और यूनी-ट्रैक रियर सस्पेंशन नजर आता है ये दोनों एडजस्टेबल हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो नई बाइक के दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक मिलता है. सीट की हाइट 760 मिमी लंबा है, जो इसे KX रेंज में सबसे सुलभ सैडल बनाती है.
Also Read: 2023 Kia Seltos Facelift ने बनाया रिकॉर्ड, बुकिंग शुरू होने के पहले दिन मिले 13,424 ऑर्डर
Kawasaki KX112: कीमत और स्पेसिफेकेशन
नई KX112 कावासाकी के ऑउटगोइंग मॉडल KX110 की जगह लेगी. कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में KX112 बाइक KX65 के उपर और KX250 और KX450 के नीचे आता है. KX65 की तरह KX112 मॉडल दो-स्ट्रोक मोटर द्वारा संचालित होने के कारण रोड-लीगल बाइक नहीं है. इसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 112cc का 2-स्ट्रोक इंजन दिया गया है यह इंजन एग्जॉस्ट पावर वाल्व (KIPS) के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
बाइक में फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक दिया गया है. दोनों एडजस्टेबल है. लेटेस्ट KX112 एडवेंचर बाइक में 19 इंच का फ्रंट वायर-स्पोक व्हील और 16 इंच का रियर वायर-स्पोक व्हील मिलता है इस व्हील पर डनलप MX33 ट्यूब्ड टायर चढ़ाया गया हैं. नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4.88 लाख रुपये है. यह बाइकत कावासाकी के राइडोलॉजी एप्लिकेशन से भी लैस है.
Kawasaki KLX 230RS: कीमत और स्पेसिफेकशन
नई कावासाकी KLX 230RS एक रोड लीगल बाइक है. इसमें फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कुल्ड तकनीक आधारित 233cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है. लेटेस्ट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 5.21 लाख रुपये है. KLX 230RS को KLX110, KLX140G और KLX450R के साथ रखा गया है. बाताया जा रहा है कि इसमें प्लस सीट (plush seat), ऑप्टिमाइज हैंडलबार पोजिशनिंग और कंफर्टेबलब एर्गोनॉमिक्स (comfortable ergonomics) दिया गया है.