scorecardresearch

Kawasaki ने लॉन्च की Vulcan S BS6 बाइक, 30000 रु बढ़ी कीमत

Kawasaki Vulcan S BS6 मैटेलिक फ्लैट रॉ ग्रेस्टोन ​रंग में उपलब्ध होगी.

Kawasaki Vulcan S BS6 मैटेलिक फ्लैट रॉ ग्रेस्टोन ​रंग में उपलब्ध होगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Kawasaki Vulcan S BS6 bike launched in india, price increased by 30000 rupee, check new price of Kawasaki Vulcan S BS6

Kawasaki Vulcan S BS6 bike launched in india, price increased by 30000 rupee, check new price of Kawasaki Vulcan S BS6 Kawasaki Vulcan S BS6 में सीट की हाइट कम रखी गई है.

Kawasaki ने Vulcan S बाइक के BS6 वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये है, जो कि इसके BS4 मॉडल की तुलना में लगभग 30000 रुपये ज्यादा है. Kawasaki Vulcan S BS6 मैटेलिक फ्लैट रॉ ग्रेस्टोन ​रंग में उपलब्ध होगी. इस बाइक को बुक करने के लिए कावासाकी इंडिया की वेबसाइट पर रिक्वेस्ट डालनी होगी या फिर देश भर में मौजूद इसके अधिकृत शोरूम पर जाना होगा.

Advertisment

कावासाकी भारत में Ninja, Z, Vulcan, Versys, W, KX, KLX रेंज मोटरसाइकिल्स की बिक्री करती है. Vulcan S BS6 के प्रतिद्वंदियों में Harley-Davidson Street 750 और Royal Enfield Continental GT 650 शामिल हैं. Vulcan S में 649cc लिक्विड कूल्ड इंजन है. यह 61hp पावर और 62.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 6 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक का वजन 230kg है.

155 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती हैं ये 5 बाइक, 2 लाख रु से कम है कीमत

ब्रेक व सस्पेंशन

Vulcan S BS6 के फ्रंट व रियर में ड्युअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक हैं. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ऑफ सेट मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप है. Kawasaki Vulcan S BS6 में सीट की हाइट कम रखी गई है ताकि छोटे कद वाला इंसान भी इसे आराम से चला सके. बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें ब्लू बैकलाइट और गियर पोजिशन इंडीकेटर है.

Kawasaki India