/financial-express-hindi/media/post_banners/WJy9U8iGZQ7dk14zy98M.jpg)
Keeway K300 N and K300 R Price; सितंबर 2022 में कंपनी ने अपनी क्रूजर बाइक Keeway K300 N और K300 R को पहली बार भारतीय बाजार में पेश की थी.
Keeway K300 N and K300 R Price Reduced by Rs 54,000: कीवे मोटरसाइकिल (Keeway Motorcycles) ने पिछले साल भारतीय बाजार में कदम रखा था. हंगेरियन मोटरसाइकिल ब्रांड (Hungarian brand) कीवे ने बेनेली इंडिया (Benelli India) की मदद से भारतीय बाजार में एंट्री की. बेनेली मोटरसाइकिल (Benelli Motorcycles) की सिस्टर कंपनी हंगेरियन ब्रांड ने भारतीय बाजार में तेजी से अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया. सितंबर 2022 में कंपनी ने अपनी क्रूजर बाइक Keeway K300 N और K300 R को पहली बार भारतीय बाजार में पेश की थी. इस प्रीमियम बाइक्स की झलक पेश करने के बाद कंपनी ने 7 महीने के भीतर अब इनकी कीमतें 54,000 रुपये तक घटा दी है.
Keeway K300 N, K300 R: नई और पुरानी कीमतें
/financial-express-hindi/media/post_attachments/x7UyUo3s4kmSdDsZc1iL.jpg)
Keeway K300 N और K300 R की नई और पुरानी एक्स-शोरूम कीमतें उपरोक्त लिस्ट में शामिल है. कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के 7 महीने के भीतर K300 N की कीमत में 30,000 रुपये तक की कटौती की है, वहीं K300R के कीमतों में 54,000 रुपये तक की कमी की गई है. कीमतों में कटौती के बाद अब भारत में Keeway K300 N की 2.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत हो चुकी है. वहीं दाम घटाने के बाद K300 R को भारतीय बाजार में 2.65 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.
Keeway K300 N, K300 R: इंजन और गियरबॉक्स
मैकेनिकल तौर पर देखें तो दोनों Keeway K300 N और K300 R बाइक्स एक दूसरे के समान हैं. इनमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित, फोर-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर, 292.4cc इंजन दिया गया है. दोनों बाइक्स में लगा यह इंजन 27.1 bhp का पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के सात 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
Keeway K300 N, K300 R: हार्डवेयर और फीचर
Keeway K300 N और K300 R बाइक्स में अप-साइड-डाउन फ्रंट फोर्क(USD) दिया गया है. इन बाइक्स के रियर साइड में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग के लिए इन 300cc बाइक्स के दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिया गया है. दोनों बाइक्स डुअल-चैनल ABS से लैस है. फीचर के लिहाज से देखें तो बाइक्स में LED लाइटिंग सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. डिजिटल क्लस्टर की मदद से सफर के दौरान जरूरी अपडेट मिलती है.
(Article : Shakti Nath Jha)