/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/kia-new-ev-kia-carens-clavis-ev-launched-in-india-2025-07-15-12-55-02.jpg)
Kia New EV Kia Carens Clavis EV के लिए बुकिंग 22 जुलाई 2025 से शुरू होंगी. Photograph: (Image: Kia)
Kia Carens Clavis EV Launched in India: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार में Kia India ने अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Carens Clavis EV को भारत में लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. यह कंपनी की पहली मास-मार्केट EV है, जो आम ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है. इससे पहले Kia ने भारत में प्रीमियम सेगमेंट की EV6 और EV9 लॉन्च की थी.
नई इलेक्ट्रिक कार Clavis EV दो वर्जन स्टैंडर्ड (Standard Range) और एक्सटेंडेड (Extended Range) में आई है. कीमत के लिहाज से कंपनी की नई ईवी 4 विकल्प में उपलब्ध होगी. Kia Carens Clavis EV को कंपनी कुल 6 कलर विकल्प में पेश कर रही है. जिनमें ग्लेशियर व्हाइट पर्ल (Glacier White Pearl), ग्रैविटी ग्रे (Gravity Gray), ऑरोरा ब्लैक पर्ल (Aurora Black Pearl), प्यूस्टर ऑलिव (Pewter Olive), इम्पीरियल ब्लू (Imperial Blue) और आइवरी सिल्वर मैट (Ivory Silver Matte) कलर विकल्प शामिल हैं.
यहां वेरिएंट के आधार पर कीमतों का ब्येरा देखें.
वेरिएंट के आधार पर भारत में नई कार की कीमत
नई Kia Carens Clavis EV की कीमत वेरिएंट के हिसाब से तय की गई है. स्टैंडर्ड रेंज में HTK+ वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये और HTX वेरिएंट की 20.49 लाख रुपये है. वहीं एक्सटेंडेड रेंज वाले मॉडल में HTX वेरिएंट 22.49 लाख रुपये और HTX+ वेरिएंट 24.49 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
स्टैंडर्ड रेंज | एक्सटेंडेड रेंज | |||
वेरिएंट | HTK+ | HTX | HTX | HTX+ |
कीमत (एक्सशोरूम) | 17.99 लाख रुपये | 20.49 लाख रुपये | 22.49 लाख रुपये | 24.49 लाख रुपये |
इस इलेक्ट्रिक SUV को खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ बजट में EV खरीदना चाहते हैं. इसका स्टाइलिश डिजाइन, दमदार रेंज और किफायती कीमत भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार को Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसे मॉडलों को टक्कर देने के लिए तैयार करता है.
फीचर्स
नई Kia Carens Clavis EV फीचर्स के मामले में इसके ICE मॉडल के समान है और इसमें कई प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं. इसमें पावर्ड और वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, आगे और पीछे दोनों यात्रियों के लिए वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर AC वेंट, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM) जैसी कम्फर्ट सुविधाएं शामिल हैं.
सुरक्षा के लिहाज से देखें तो नई कार में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग वाला 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे इस सेगमेंट की एक बेहतरीन और सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV बनाती है.
नई Kia Carens Clavis EV का इंटीरियर डिज़ाइन और लेआउट काफी हद तक ICE मॉडल जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें कुछ खास बदलाव किए गए हैं जो इसे एक फुली इलेक्ट्रिक कार का फील देते हैं. इसमें ड्यूल 12.3-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और EV स्पेसिफिक ग्राफिक्स के साथ नया डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. ज्यादा स्टोरेज स्पेस के लिए निचले सेंटर कंसोल में बदलाव किया गया है और आगे की सीटों के बीच रिट्रैक्टेबल-लिड स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है. इंटीरियर को प्रीमियम लुक देने के लिए ब्लैक-एंड-व्हाइट ड्यूल-टोन थीम का इस्तेमाल किया गया है.
वहीं बात करें एक्सटीरियर की तो Clavis EV देखने में ICE मॉडल से मिलती-जुलती है, लेकिन कुछ खास EV एलिमेंट्स जोड़े गए हैं. इसमें क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिसमें चार्जिंग पोर्ट इंटीग्रेटेड है. पीछे की ओर ICE मॉडल की तरह कनेक्टेड LED लाइट बार और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नए एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स व रीडिज़ाइन्ड बंपर दिए गए हैं.
बैटरी और रेंज
नई Kia Carens Clavis EV को दो बैटरी ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. इसका बड़ा 51.4kWh का बैटरी पैक लगभग 490 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज देने में सक्षम है. वहीं, किफायती विकल्प के रूप में इसमें एक छोटा 42kWh बैटरी वेरिएंट भी दिया गया है, जो करीब 404 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. इस EV में फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सेटअप के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो वेरिएंट के अनुसार लगभग 135PS से 170PS तक की पावर जेनरेट कर सकती है. ये पावरफुल और लॉन्ग रेंज बैटरी विकल्प इसे डेली यूज और लॉन्ग ट्रैवल दोनों के लिए आदर्श बनाते हैं.
22 जुलाई से होगी बुकिंग
Kia Clavis EV की कीमत 17.99 लाख से 24.49 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. कंपनी इसकी बुकिंग 22 जुलाई से शुरू करने जा रही है.
(खबर अपडेट हो रही है....)