scorecardresearch

Kia Carens भारत में 15 फरवरी को देगी दस्तक, बुकिंग शुरू, जानें इस शानदार कार की खूबियां

नई Kia Carens के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली है और कोई भी इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकता है.

नई Kia Carens के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली है और कोई भी इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Kia Carens launch on February 15, 2022 in India: Bookings open

दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी KIA की नई गाड़ी Kia Carens लॉन्च होने के लिए तैयार है.

Kia Carens Launch: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी KIA की नई गाड़ी Kia Carens लॉन्च होने के लिए तैयार है. KIA ने एलान किया है कि नई Kia Carens को भारत में 15 फरवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा. सेल्टोस (Seltos), सॉनेट (Sonet) और कार्निवल (Carnival) के बाद यह भारतीय बाजार में कंपनी की चौथी कार होगी. KIA ने पिछले साल दिसंबर में अपनी नई छह/सात सीटर कार Kia Carens को ग्लोबली पेश किया था. Kia Carens एक थ्री-रो मल्टी-परपज व्हीकल है, जिसका डिजाइन SUV जैसा है. भारत में अन्य Kia कारों की तरह, Carens को भी कई पावरट्रेन विकल्पों और ढेर सारे फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.

Top Selling Cars in January 2022: Maruti Suzuki का देश के कार बाजार में दबदबा बरकरार, लेकिन टॉप 5 में अब TATA भी है दावेदार

इंजन विकल्प

Advertisment

2,780mm के साथ इस कार में अपने सेगमेंट में सबसे लंबा व्हीलबेस है. पावरट्रेन ऑप्शन्स की बात करें तो इसे 115 एचपी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा. इसके अलावा, इसे 140 एचपी 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ 6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी और 115 एचपी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड MT/6-स्पीड AT इंजन विकल्पों के साथ भी पेश किया जाएगा.

Car Loan vs Car Lease: लोन पर खरीदें नई कार या लीज पर लें गाड़ी? इन बातों का रखें ध्यान तो फैसला करना होगा आसान

फीचर्स और बुकिंग

publive-image

Kia अपने प्रोडक्ट्स में ढेर सारे फीचर्स देने के लिए जानी जाती है. नई Carens के सभी वैरिएंट में छह एयरबैग, एबीएस, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे. इसके लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली है और कोई भी इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकता है. नई Kia Carens Hyundai Alcazar, MG Hector Plus, Tata Safari, आदि को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Cars Auto Industry