scorecardresearch

Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी से शुरू, 5 वैरिएंट के साथ होगी लॉन्च, जानें तमाम डिटेल्स

Kia Carens को 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ 5 वैरिएंट्स - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस में लॉन्च किया जाएगा.

Kia Carens को 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ 5 वैरिएंट्स - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस में लॉन्च किया जाएगा.

author-image
FE Online
New Update
Kia Carens variant details revealed: Five trims, three engines on offer

किया (KIA) ने हाल ही में अपनी नई कार Kia Carens को ग्लोबली पेश किया है.

Kia Carens: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किया (KIA) ने हाल ही में अपनी नई कार Kia Carens को ग्लोबली पेश किया है. सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल के बाद भारतीय बाजार में यह KIA की चौथीं कार होगी. नई Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. Kia ने अब Carens के इंजन, गियरबॉक्स, कलर ऑप्शन्स, फीचर-लिस्ट और वेरिएंट से जुड़ी डिटेल का भी खुलासा कर दिया है. इसे पांच ट्रिम लेवल्स में पेश किया जाएगा- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस.

publive-image
Advertisment

Moto G71 5G स्मार्टफोन 10 जनवरी को होगा लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

इंजन और फीचर्स

  • पावरट्रेन की बात करें तो Kia Carens को 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया जाएगा जो 115 hp / 144 Nm जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
  • Carens में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 140 hp / 242 Nm का टार्क जनरेट करेगा. इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी होगा, जो 115 hp / 250 Nm टार्क जनरेट करता है. इसके अलावा, ग्राहकों को 3 अलग-अलग ट्रांसमिशन विकल्पों - 6MT, 7DCT और 6AT में से चुनने का विकल्प भी मिलेगा.
  • किया अपनी कारों में ढेर सारे फीचर्स पेश करने के लिए जानी जाती है इसलिए उम्मीद है कि Carens में भी कई शानदार फीचर्स होंगे. इसमें सभी तरह के कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 66 कनेक्टेड कार फीचर्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत कई फीचर्स होंगे.
  • इसके अलावा, Kia Carens के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, ESC, VSM, HAC, DBC, ABS, BAS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे 10 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
publive-image

Kia India ने दिसंबर में बेचीं 7,797 कारें, Seltos की बादशाहत बरकरार

डाइमेंशन और कलर ऑप्शन

नई किआ कैरेंस की लंबाई 4,540 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊंचाई 1,708 मिमी होगी, और इसमें 2,780 मिमी का एक क्लास-लीडिंग व्हीलबेस होगा. इसे Imperial Blue, Moss Brown, Sparkling Silver, Intense Red, Aurora Black Pearl, Gravity Grey, Glacier White Pearl, और Clear White नाम के आठ कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा. नई Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और जल्द ही इसका आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. यह Hyundai Alcazar, MG Hector Plus आदि कारों को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Auto Industry