/financial-express-hindi/media/post_banners/P8tA32Q6RgHufR4NL5ol.jpg)
Kia Carens X-Line Launched: भारतीय बाजार में पेश की गई लेटेस्ट कैरेंस X-लाइन दो वर्जन- पेट्रोल DCT और डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक में उपलब्ध है.
Kia Carens X Line Launched: फेस्टिव सीज़न की शुरूआत 14 अक्टूबर से हो रही है. उससे पहले किआ इंडिया ने अपनी कैरेंस मॉडल के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी की नई पेशकश किआ कैरेंस X-लाइन (Kia Carens X-Line) है. भारतीय बाजार में पेश की गई लेटेस्ट कैरेंस X-लाइन दो वर्जन- पेट्रोल DCT और डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक में उपलब्ध है. नई कैरेंस पेट्रोल की कीमत 18.94 लाख रुपये और कैरेंस डीजल की कीमत 19.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. लेटेस्ट किआ कैरेंस X-लाइन के एक्सटीरियर और एंटीरियर में तमाम नए फीचर जोड़े गए हैं. इस एनहेंसमेंटस से नई कार की स्टाइलिंग काफी अट्रैक्टिव हो गई है.
एक्सटीरियर की बात करें तो नई किआ कैरेंस X-लाइन में मैट ग्रेफाइट फिनिश (matte graphite finish), क्रोम ग्रिल गार्निश (chrome grille garnish), सिल्वर कैलिपर्स (silver callipers), ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल (glossy black grille), फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश (front and rear bumper garnish), टेलगेट (tailgate) पर एक्स-लाइन का लोगो (X-Line logo), ब्लैक रियर स्किड प्लेट (black rear skid plate) और डुअल-टोन में तैयार किए गए 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं.
Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इस बार दिखेंगे ये बदलाव, क्रिकेट फैन समझ लें नए नियम
कार के एंटीरियर यानी अंदरुनी हिस्से की बात करें तो किआ कैरेंस X-लाइन में सेज ग्रीन और ब्लैक एंटीरियर नजर आते हैं. ट्रिम्स और रूफ लाइनिंग काले रंग में है. सीट और आर्मरेस्ट पर ऑरेंज स्टिचिंग के साथ सेज ग्रीन, सिल्वर डोर हैंडल जैसे कई फीचर मिलते हैं.
स्टैंडर्ड किआ कैरेंस के जैसे नई कैरेंस X-लाइन में इंजन स्पेसिफिकेशन मिलते हैं. पहले की तरह पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में नई कैरेंस उपलब्ध है. इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं. नई कैरेंस का मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga), XL-6, टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion), हुंडई अलकज़ार (Hyundai Alcazar) जैसी गाड़ियों से है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us