/financial-express-hindi/media/post_banners/JVSRgxpDPfqaNmkFQuUD.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PIm8IgOEBKfYJHjLXmjT.jpg)
Kia Motors India ने भारतीय बाजार में अपनी आगामी 7 सीटर MPV कार्निवल (Carnival) का टीजर वीडियो जारी किया है. कंपनी पहले ही कह चुकी है कि वह 2020 में Carnival MPV को लॉन्च करेगी. सूत्रों के मुताबिक, Carnival MPV अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है. सेल्टोस के बाद यह कंपनी की भारत में दूसरी पेशकश होगी. Kia Carnival की टक्कर Toyota Innova से रहेगी.
कुछ बाजारों में Carnival MPV, Kia Sedona के नाम से उपलब्ध है. लेकिन भारत में इसका नाम Carnival की होगा. अमेरिकी बाजार में Carnival में 3.3 लीटर V6 इंजन है. लेकिन भारत में पेश किए जाने वाले मॉडल में इस इंजन को दिए जाने की संभावना नहीं है. इसके बजाय कंपनी Carnival में BS6 2.8 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दे सकती है, जो 197hp पावर और 441Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है. हालांकि Kia की ओर से अभी तक कार्निवल में मिलने वाले इंजन की डिटेल का खुलासा नहीं किया गया है.
संभावित फीचर्स
बाहरी बाजारों में Carnival 7 सीट और 8 सीट वर्जन में आती है. अब देखना यह होगा कि कंपनी भारत में इसका कौन सा वर्जन लाती है या फिर दोनों ही उपलब्ध कराती है. Carnival के विदेशी अवतार में Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है. इसके अलावा रिमोट हैंड्स फ्री रियर डोर ओपनिंग जैसे अन्य फीचर्स भी हैं. टीजर वीडियो से पता चलता है कि Carnival MPV में ड्युअल सनरूफ मिलेगी.
Auto Expo में कंपनी ला सकती है एक सब कॉम्पैक्ट SUV
2020 Auto Expo में Kia मोटर्स Hyundai Venue पर बेस्ड एक सब कॉम्पैक्ट SUV को शोकेस कर सकती है. इसका मुकाबला वेन्यू के अलावा मारुति सुजुकी Vitara Brezza, फोर्ड Ecosport, महिन्द्रा XUV300 और Tata Nexon से होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us