/financial-express-hindi/media/post_banners/lXwnC0Wa4hqU8GcGfB1k.webp)
The Kia EV6 is claimed to offer a driving range of 708 km per charge
Kia EV6’s ARAI range revealed: दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किया (Kia) की ईवी ने शानदार उपलब्धि हासिल की है. वैसे तो किया की इलेक्ट्रिक कार EV6 भारतीय बाजार में जून 2022 में ही लॉन्च हो चुकी है, लेकिन इसकी रेंज का खुलासा अब जाकर हुआ है. ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने साफ कर दिया है कि Kia EV6 एक बार चार्ज करने पर पूरे 708 किलोमीटर तक फर्राटा भर सकती है. कोरियन कंपनी की यह कार इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कैटेगरी में आती है और इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये से 64.95 रुपये तक है.
Kia EV6: रेंज और बैटरी
भारत में बेची जा रही ऑल इलेक्ट्रिक Kia EV6 कार में 77.4 kWh का सिंगल बैटरी पैक लगा है. हालांकि दुनिया भर में किया की इस क्रॉसओवर की WLTP सर्टिफाइड रेंज 528 किलोमीटर/चार्ज है. लेकिन भारत में इंपोर्ट किए जा रहे मॉडल ने ARAI की टेस्टिंग के दौरान सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज हासिल कर ली है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/qLW1znES1FdEAkxOEbYr.jpg)
Kia EV6: परफॉर्मेंस और चार्जिंग टाइम
किया भारत में EV6 के दो वैरिएंट बेच रही है. इसके RWD वैरिएंट में सिंगल मोटर लगी है, जो 229 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. दूसरा वैरिएंट AWD है, जिसमें ड्युअल मोटर सेट-अप दिया गया है, जिसके तहत दोनों एक्सल में एक-एक मोटर लगी है, जिससे इस कार को कुल मिलाकर 325 bhp पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इस कार को 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 73 मिनट यानी एक घंटे 13 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
Also Read: टाटा मोटर्स ने दाम बढ़ाने का किया एलान, जनवरी 2023 से लागू होंगे नए रेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JpQHfI0m0tzZiCy4Q9SU.jpg)
Kia EV6: कीमत और कंपटीशन
भारत में किया EV6 की एक्स-शोरूम कीमत RWD वैरिएंट के लिए 59.95 लाख रुपये और AWD वैरिएंट के लिए 64.95 लाख रुपये है. बाजार में इसका मुकाबला जिन कारों से है उनमें मिनी कूपर एसई (Mini Cooper SE), Volvo XC40 Recharge और ह्युंडई की आने वाली ईवी Hyundai Ioniq 5 शामिल हैं. किया फिलहाल इस ईवी क्रॉसओवर को कंप्लीटली बिल्ड अप (CBU) हालत में भारत में इंपोर्ट कर रही है. जून में भारत में लॉन्च किए जाने के समय तक कंपनी ने भारत में ऐसी 100 कारें ही इंपोर्ट करने का फैसला किया था, लेकिन अब तक 200 EV6 कारें भारत में डिलीवर की जा चुकी हैं.
(Article : Shakti Nath Jha)