/financial-express-hindi/media/post_banners/hlRtThKBZbuWKp6BBZI2.jpg)
Kia EV6 को जून 2022 में कंपनी ने लॉन्च की थी. अब तक 432 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिक चुकी हैं.
Kia EV6 Bookings Commence in India: किआ ईवी (2023 Kia EV6) की बुकिंग देश में फिर से शुरू हो चुकी है. कंपनी अपने इस कार को स्पेशल ऑफर के साथ पेश कर रही है. किआ अपने पहले 200 खरीदारों को मालिकाना हक की पेशकश करने के साथ 30 दिनों के भीतर 95 फीसदी बायबैक पॉलिसी यानी EV6 वापस करने पर खरीदारी के समय चुकाई गई कीमत का 95% हिस्सा खरीदार को लौटाने, इसके अलावा 5 साल के लिए फ्री में पीरियोडिक मेंटेनेंस और बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वारंटी की पेशकश कर रही है.
Kia EV6 की कितनी है रेंज
किआ EV6 को कंपनी के डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया गया है. इस प्लेटफार्म पर Hyundai Ioniq 5 को भी अडंरपिन किया गया है. इससे इतर किआ की EV6 व्हीकल-टू-लोड (V2L) के साथ आती है. इसमें फास्ट DC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह ईवी 708 किलोमीटर की रेंज (ARAI सर्टिफाइड) देने में सक्षम है. किआ की EV6 कार माडर्न इंटीरियर से लैस है.
Pension Fund: SCSS से POMIS तक, इन 7 फंड में निवेश से रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी रेगुलर पेंशन
Kia EV6: वैरिएंट और कीमत
Kia EV6 को पिछले साल जून के महीने में कंपनी ने लॉन्च किया था. लॉन्चिंग से अब तक किआ की 432 EV6 बिक चुकी है. भारतीय बाजार में 2023 Kia EV6 के 2 वैरिएंट्स- GT लाइन और GT लाइन AWD उपलब्ध हैं. GT लाइन की एक्स-शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये और GT लाइन AWD वैरिएंट को 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदी जा सकती है.
किआ इंडिया के CSBO Myung-sik Sohn का कहना है कि कंपनी ने 44 शहरों में EV की डीलरशिप के लिए 60 आउटलेट्स ओपन कर चुकी है. उन्होंने कहा कि इन EV शोरूम से खरीदारों को सहूलियत होगी. अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए Myung-sik Sohn ने कहा कि 2023 Kia EV6 बिक्री के मामले में अपने पिछले रिकार्ड को पछाड़ देगी. इस साल EV की बिक्री में 3 गुना वृद्धि होने का अनुमान है. कंपनी का दावा है कि EV सेगमेंट में किआ नेतृत्व कर रही हैं. इस मुकाम को हासिल कर लेने से कंपनी के बिजनेस लगातार बढ़ोतरी में मदद मिल रही है. बेहतर परफार्मेंस ही कंपनी को एक स्थायी भविष्य की ओर भी प्रेरित कर रही है.
बता दें कि कंपनी देश में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. अगस्त 2022 में किआ ने ग्रीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए देश का पहला और सबसे तेज़ 240 kWh चार्जर इंस्टॉल किया. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च के समय 12 शहरों में 15 चुनिंदा डीलरशिप से अपने ईवी डीलरशिप फुटप्रिंट को 44 शहरों में 60 आउटलेट तक विस्तारित करने की योजना बनाई है. किआ इंडिया की मौजूदा 15 डीलरशिप से 150 kW हाई-स्पीड चार्जर नेटवर्क को सभी 60 आउटलेट तक विस्तारित करने की भी योजना है.