/financial-express-hindi/media/post_banners/be2vYO1ajhgbPMicPJbU.jpg)
2023 Kia Seltos facelift: किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू होगी. (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)
Kia India Achieves 10 Lakhs Production within 4 years, its Best Selling SUV- 2023 Seltos Facelift bookings Open Now: किआ इंडिया (Kia India) ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित प्लांट से अपनी 10 लाखवीं गाड़ी रोल ऑउट की. कार बनाने वाली साउथ कोरिया की कंपनी की इंडियन सब्सिडियरी ने साल 2019 में सेल्टोस मॉडल (Kia Seltos) के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था. बाजार में बेहतरीन हिस्सेदारी के साथ प्रोडक्शन के मामले में किआ ने 4 साल के भीतर 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही यह मुकाम सबसे तेजी से हासिल करने वाली भारत में कंपनी बन गई है. बाजार में इसकी सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी सेल्टोस SUV है. आज से नई सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
2023 Kia Seltos Facelift: बुकिंग और डिलीवरी
किआ इंडिया ने हाल ही में फेसलिफ्टेड सेल्टोस मिड-साइज SUV की झलक पेश की थी. कीमतों का खुलासा किए जाने से पहले नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग आज से शुरू कर दी है. खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन या अपने नजदीकी शोरूम से ऑफलाइन के जरिए इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए खरीदारों को 25,000 रुपये की कीमत में टोकन खरीदना होगा. हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली इस SUV की कीमतें अगले महीने सामने आएंगी.
किआ इंडिया अब नए फेसलिफ्टेड सेल्टोस के लिए ग्राहकों के ऑर्डर ले रही है. कंपनी ने के-कोड (K-Code) की मदद से बुकिंग की पहल शुरू की है इसके जरिए बुकिंग करने वाले खरीदारो को कंपनी डिलीवरी में प्राथमिकता दे सकती है. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू होनी है. वेरिएंट और ग्राहक के स्थान के आधार पर इसके लिए वेटिंग पीरियड 2 से 6 महीने तक बताई जा रही है. मतलब खरीदारो को सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए इतने समय तक इंतजार करना पड़ सकता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Xqns1FaiTFZLYnDKQO3i.jpg)
2019 में सेल्टोस SUV के साथ किआ ने देश में रखा था कदम
अगस्त 2019 में किआ ने सेल्टोस मिड-साइज़ SUV के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा और फिलहाल यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी बनी हुई है. इसने बिक्री के मामले में करीब 4 साल (46 महीने) के भीतर 5 लाख से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया. किआ इंडिया के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल्टोस और सब-कॉम्पैक्ट SUV सोनेट, कैरेंस MPV और EV6 लक्जरी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी की प्रीमियम MPV कार्निवल भी थी जो फिलहाल बंद हो चुकी है. अनंतपुर प्लांट में तैयार होने वाली कंपनी की 10 लाखवीं गाड़ी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट है. कंपनी जल्द ही इसकी कीमतों से पर्दा उठाएगी.